Thursday, January 23, 2025
Samastipur

हसनपुर के सर्वेश्वर धाम में माता पार्वती की पूजा के बाद हुई आरती

समस्तीपुर।हसनपुर | प्रखंड क्षेत्र में आस्था का केंद्र बन चुके सर्वेश्वर धाम मंदिर पटसा में रविवार को देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को नए परिधान पहनाकर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पटसा सहित आस-पास के गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर में स्थापित नर्मदेश्वर महादेव के शिवलिंग, माता पार्वती, प्रथम पूज्य भगवान गणेश, कार्तिकेय, नंदी व भैरव को नए परिधान पहनाए गए।

देवी-देवताओं को फूल, बेलपत्र, दूर्वा चढ़ाकर मंत्रोच्चारण के साथ आराधना किया गया। श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का भोग लगाकर आरती गायन भी किया। दीप प्रज्वलित कर आरती गायन से माहौल भक्तिमय बना रहा।

maahi Patel
error: Content is protected !!