“समस्तीपुर जंक्शन पर युवक ने की सुसाइड की कोशिश: पहले जहर खाया फिर हाथ की नस काट ली…
समस्तीपुर जंक्शन पर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। मंगलवार को पहले तो उसने जहर खाया जिसके बाद हाथ के नस काट लिए। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी की टीम ने युवक को प्लेटफार्म नंबर एक से बरामद किया। मंडलीय रेल अस्पताल में भर्ती कराया है।वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। युवक की पहचान दरभंगा के लहेरियासराय के अरुण शर्मा के बेटे विपुल शर्मा (18) के रूप में हुई है। विपुल इंटर का छात्र है। वह पिछले कुछ दिनों से अपने माता-पिता से नाराज था।
युवक के मौसा संजय शर्मा ने बताया कि विपुल की बहन की शादी होने वाली है। इस शादी से वह खुश नहीं है जिसके कारण उसकी अपने पिताजी से पिछले सप्ताह विवाद हो गया था। इसके बाद से वह तनाव में था। लड़के का परिवार उसे पसंद नहीं था। वह नहीं चाहता कि उसकी बहन की वहां शादी हो। मंगलवार की सुबह वह दरभंगा से किसी ट्रेन से समस्तीपुर पहुंचा था। प्लेटफार्म नंबर 7 होते हुए प्लेटफार्म नंबर एक पर आया जहां उसने चूहा मारने वाली दवा खा ली। कुछ देर में जब उसकी मौत नहीं हुई तो उसने अपने पास रखे चाकू से बाएं हाथ की नस काट ली। वहीं, युवक ने बताया कि फैमिली साथ नहीं दे रहा था। उनसे दूर होना चाह रहे थे। मम्मी पापा के साथ रहना अच्छा नहीं लगता था।
प्लेटफार्म नंबर एक पर बेहोश पड़ा था
प्लेटफार्म नंबर एक पर पड़े युवक को देखकर लोगों ने शोर मचाया तो जीआरपी आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी मौके पर पहुंचे और जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।युवक को प्लेटफार्म नंबर एक पर लोगों ने बेहोशी की स्थिति में देखा था। उसके बाएं हाथ का नस कटा हुआ था। मामले की जानकारी ऑफ कंट्रोल को देते हुए जख्मी युवक को मंडलीय रेल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इंटर में पढता है छात्र
युवक इंटर में पड़ता है पिछले वर्ष ही मैट्रिक की थी। लेकिन जब से उसकी बहन की शादी की बात चल रही है वह काफी तनाव में है। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी मौके पर पहुंचे। जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी स्थिति अभी नियंत्रण में है।