Saturday, December 28, 2024
Patna

“मोबिल गिरने का झांसा देकर डॉक्टर की कार से 95 हजार रुपए व पांच लाख के गहने उड़ाए,पूर्व में हुईं घटनाएं

मुजफ्फरपुर.डॉक्टर की लक्जरी कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर बदमाशों ने 95 हजार रुपए व पांच लाख की ज्वेलरी से भरा बैग उड़ा लिया। घटना शुक्रवार को काजी मोहम्मदपुर थाना के चंद्रलोक चौक-कलमबाग रोड में ठाकुर नर्सिंग होम के समीप घटी। वारदात के समय डॉक्टर राहुल पिता राजीव कुमार पांडेय, मां, बेटा व ड्राइवर के साथ फकुली जा रहे थे। वहां उनके मेडिकल कॉलेज व हॉस्टल के छत की ढलाई होने वाली थी। कार से बैग उड़ाने के बाद बदमाश पैदल ही चंद्रलोक चौक की ओर फरार हो गए।

सूचना पर काजी मोहम्मदपुर थानेदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों का सुराग लगाने के लिए घटनास्थल व आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। थानेदार स्मार्ट सिटी की आई ट्रिपल सी बिल्डिंग भी गए। वहां सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें वारदात को अंजाम देने में तीन बदमाशों की तस्वीर मिली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिह्नित करने में जुट गई है। डॉक्टर के पिता राजीव कुमार पांडेय स्कूल संचालक हैं। उनकी लिखित शिकायत पर देर शाम थाने में एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, थानेदार रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पूर्व में हुईं घटनाएं

26 अगस्त 2024 : रेवा रोड में बैंक अधिकारी अनिल कुमार सिंह को कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर 27 हजार रुपए, आई पैड व मोबाइल उड़ा लिया गया था।
16 फरवरी 2024 : भगवानपुर ओवरब्रिज के नीचे पटना के मुकेश कुमार मिश्रा की कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर बैग उड़ा लिया था। बैग में लैपटॉप व रुपए थे।
29 सितंबर 2023 : जीरोमाइल चौक के समीप बदमाशों ने कार पर मोबिल डाल प्लाईवुड व्यवसायी के साढ़े 6 लाख रुपए उड़ा लिए गए थे।
18 दिसंबर 2021 : अहियापुर थाना के बैरिया गोलंबर के पास कार के आगे मोबिल फेंक कर बदमाशों ने आर्किटेक्ट विपुल कुमार का बैग उड़ा लिया था। बैग में 25 हजार रुपए नकद, लैपटाप व कागजात थे।
जनवरी 2022 : गोबरसही में पूर्व डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला की कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर बदमाशों ने लाइसेंसी पिस्टल सहित बैग उड़ा लिया था।
राजीव पांडेय ने बताया कि दोपहर 12 बजे पंखाटोली स्थित आवास से फकुली जाने के लिए निकले थे। उनकी कार ठाकुर नर्सिंग होम के पास खड़ी थी। जैसे ही गाड़ी खुली, तभी एक युवक पास आया और कहा कि कार से मोबिल गिर रहा है। काफी धुंआ निकल रहा है, लगता है कि आग लग गई है। हालांकि, राजीव पांडेय की पत्नी ने पुत्र व चालक को गाड़ी से उतरने से मना किया था। लेकिन, दोनों नीचे उतर गए। थोड़ी देर बाद राजीव व पत्नी का दम घुटने लगा, तब वे भी कार से उतर गए। आशंका है कि बदमाश ने कार में कुछ स्प्रे कर दिया होगा। पीछे से आए एक अन्य बदमाश ने ड्राइवर साइड से गेट खोलकर बैग उड़ा लिया।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!