90 हजार रुपए नहीं लौटाए तो समस्तीपुर से बुलाकर पिटवाया :महिला दोस्त के साथ रची साजिश, 1.56 लाख लिया.
बेगूसराय में 2 साल पहले समस्तीपुर निवाली अरुण कुमार ने बेगूसराय के भरौल निवासी नीरज कुमार ईश्वर से करीब 2 साल पहले जरूरी काम के नाम पर 90 हजार रुपए लिए थे। रुपए कुछ दिन में वापस करने की मांग की थी, पर अरुण पैसे नहीं दे रहा था। नीरज का फोन भी नहीं उठा रहा था।
नीरज के पास ऐसा कोई सबूत नहीं था कि जिससे पता चला कि उसने अरुण को रुपए दिए हैं। नीरज काफी परेशान था, उसने परेशानी अपनी महिला दोस्त को बताई।दोनों ने मिलकर प्लान बनाया कि अरुण को बछवाड़ा बुलाया जाए। लड़की ने फोन और वीडियो कॉल से अरुण से बात शुरू की। 6 दिसंबर को लड़की ने अरुण को अच्छी कमाई करने का लालच देकर बछवाड़ा बुलाया।
अरुण अपने दोस्त चंद्र किशोर शर्मा के साथ वहां पहुंचा तो करीब 20 लोगों उन्हें घेर लिया। पिस्टल दिखाकर कार में बैठाया और बुरी तरह से पिटाई कर दी। पिटाई करने वाले लड़की की तरफ से आए थे। पिटाई के बाद 10 लाख रुपए की डिमांड की, लेकिन अरुण ने किसी तरह 1.56 हजार रुपए ऑनलाइन दिए।इस तरह से नीरज और उसकी महिला दोस्त ने प्लान बनाकर अरुण से उधार के पैसे ऐंठ लिए। हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है।लड़की सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की मंसूरचक थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जबकि लड़का बछवाड़ा थाना क्षेत्र के सलमपुर भरौल का निवासी नीरज कुमार ईश्वर है।
6 दिसंबर को लड़की ने बुलाया था
दरअसल, समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र स्थित टेढ़ा गांव निवासी चंद किशोर शर्मा ने बछवाड़ा थाना में आवेदन दिया था। आरोप लगाया था कि 4 दिसंबर को एक लड़की ने नेटवर्क कंपनी में जुड़कर अच्छा पैसा कमाने का लालच देकर बछवाड़ा स्टेशन के पास बुलाया।हम अपने दोस्त अरुण कुमार राय के साथ 6 दिसंबर दोपहर 1 बजे बछवाड़ा स्टेशन के गुमटी नंबर-22 के पास पहुंचे। वहां 20 से ज्यादा लड़के थे। वे लोग कार में बैठाकर हमें सुनसान जगह ले गए, हमारे साथ मारपीट की और 10 लाख रुपए की डिमांड की। शाम 7 बजे एक लाख 56 हजार हमलोगों ने ऑनलाइन दिया, फिर भी हमें नहीं छोड़ा।
चंद्र किशोर ने आवेदन में कहा कि मुझे नंगा कर के पिस्टल पकड़वा दिया और वीडियो बनवाया। मुझसे कबूल करवाया कि कन्हैया राम ने नीरज कुमार ईश्वर को मारने के लिए 5 लाख रुपए दिए थे। कबूल करवाया कि मैंने गोली भी चलाई। ये सब एक कागज पर लिखवाया भी, फिर 9 बजे विभूतिपुर थाना क्षेत्र में हमें छोड़ दिया।उनलोगों की चंगुल से छूटने के बाद हमने डायल-112 एवं साइबर क्राइम नंबर-1930 पर कॉल करके शिकायत की। अगले दिन अरुण कुमार राय धमकी दी गई कि वीडियो में जो बोला है उसका अंजाम देख लेना।
अरुण की बहन के घर के पास रहता है आरोपी
दरअसल, अरुण कुमार राय की बहन की शादी बछवाड़ा थाना क्षेत्र के सलमपुर भरौल में हुई है। अरुण बराबर बहन के घर जाता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती भरौल निवासी नीरज कुमार ईश्वर के साथ हो गई। जिसके बाद उसने उससे उधारी ली थी।बछवाड़ा थानाध्यक्ष विवेक भारती ने कहा कि दो की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार युवक और लड़की से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान ने समस्तीपुर निवासी चंद्रकिशोर शर्मा के लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है.