Monday, December 23, 2024
Patna

जेपी सेतु के 180 मीटर पश्चिम 4.5 किमी लंबा सिक्स लेन का पुल बनेगा,कोलकाता के ब्रिज की तरह एक्सट्रा डोज

पटना.गंगा में जेपी सेतु के 180 मीटर पश्चिम 38 पायों पर 4.50 लंबे सिक्स लेन के पुल का निर्माण होगा। यह कोलकाता के ब्रिज की तरह एक्सट्रा डोज होगा। इसका डिजाइन आईआईटी रुड़की की टीम ने तैयार किया है। इसका निर्माण कार्य अगले सप्ताह से शुरू होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक जेपी सेतु के पश्चिम और रोटरी के पूरब नए गंगा ब्रिज का निर्माण शुरू हो रहा है। सबसे पहले दीघा की तरफ से 15-20 वेल फाउंडेशन का निर्माण होगा। इस पुल के बनने से दक्षिण से उत्तर बिहार जाने में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। पटना शहर को चौथी कनेक्टिविटी मिलेगी। पहला गांधी सेतु, दूसरा जेपी सेतु, तीसरा गांधी सेतु के पश्चिम निर्माणाधीन गंगा ब्रिज आैर चौथा जेपी सेतु के पश्चिम बनने वाल यह पुल।

इस सिक्स लेन ब्रिज के बनने से दक्षिण पटना के लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके लिए पाटली पथ को जोड़ा जाएगा, जो दीघा से पटना एम्स को जा रहा है। यह एलिवेटेड रोड है। इसके साथ ही जेपी गंगा पथ और अटल पथ को अप्रोच रोड से जोड़ा जाएगा। सोनपुर की तरफ 1.7 किमी अप्रोच होगा। यह जेपी सेतु के अप्रोच रोड से जुड़ेगा। वहीं, पटना की तरफ दीघा में तीन किमी का अप्रोच होगा।

maahi Patel
error: Content is protected !!