गंगा पथ को पटना साहिब स्टेशन से जोड़ने का काम लटका, रेलवे से नहीं मिली जमीन, देखे डिटेल
पटना.जेपी गंगा पथ को पटना घाट के पास पटना साहिब रेलवे स्टेशन से जोड़ने की योजना है। इसके लिए रेलवे की जमीन चाहिए। लेकिन, एमओयू होने के पांच साल बाद भी यह जमीन नहीं मिली है। इससे निर्माण कार्य ठप है। अधिकारियों के मुताबिक पांच साल पहले रेलवे और राज्य सरकार के बीच जमीन की अदला-बदली के लिए एमओयू हुआ था,
लेकिन अबतक रेलवे की तरफ से काम करने की अनुमति नहीं मिली है। वर्ष 2019 में हुए एमओयू के तहत दानापुर रेलवे स्टेशन के पास बिहटा एलिवेटेड के लिए और जेपी गंगा पथ को पटना साहिब रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए मालसलामी की जमीन रेलवे से ली जानी थी। इसके बदले राज्य सरकार वीर कुंअर सिंह पार्क के सामने बस स्टैंड की जमीन रेलवे को देगी। इस पर लोकल ट्रेन के लिए स्टेशन का विस्तार होगा। लेकिन, कुछ शर्तों की वजह से रेलवे की जमीन अबतक नहीं मिल सकी है।
फिर से एमओयू करने की तैयारी
जिला प्रशासन और बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारियों के मुताबिक जमीन को लेकर रेलवे और पथ निर्माण विभाग के बीच फिर से एमओयू होगा। राज्य कैबिनेट से मंजूर 98.24 करोड़ रुपए जिला प्रशासन के माध्यम से रेलवे को दिए गए हैं। एमओयू होने के बाद तीनों जगहों पर निर्माण कार्य होगा। वर्ष 2019 में हुए एमओयू के तहत किसी को कोई पैसा नहीं देना था।
इन वजहों से लटका मामला
रेलवे की 18 एकड़ जमीन है। यह पुराना रेलवे ट्रैक है, जो गंगा में जल परिवहन से रेलवे को संपर्कता प्रदान करता था। अब गंगा परिवहन समाप्त हो गया है। इसके बाद रेलवे की इस जमीन को लेकर रोड बनाने की पहल की गई। यह जमीन जेपी गंगा पथ से पटना साहिब स्टेशन को सीधी कनेक्टिविटी दे रही है। बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे की जमीन मिलने के बाद आठ निजी मकान को अधिग्रहण करने की जरूरत है। निगम ने जेपी गंगा पथ से पटना साहिब स्टेशन के बीच 1.55 किमी लंबी सड़क को अटल पथ की तरह बनाने की योजना बनाई है। इस पर कोई यू-टर्न नहीं होगा। सर्विस रोड में उतरने और अंडरपास से घूमने की व्यवस्था होगी। यह पटना सिटी इलाके की लाइफलाइन होगी।