Sunday, January 12, 2025
Patna

“समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक में कूदी महिला, मौत:पारिवारिक कलह से परेशान होकर गुस्से में घर से निकली थी

 

समस्तीपुर शहर के मगरदही पुल से कूद कर एक महिला ने जान दे दी। काफी प्रयास के बाद महिला का शव बरामद हुआ। महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संग्रामपुर बिक्रमपुर बांदे गांव के स्व. मो. मुस्ताक की पत्नी नजमा खातून (52) के रूप में की गई है। नगर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

मृतका का बेटे मोहम्मद महताब आलम ने बताया कि गुरुवार शाम पारिवारिक कलह के कारण मां घर से गुस्सा में निकली थी। लगा कि कुछ देर बाद गुस्सा शांत होने पर वह वापस आ जाएगी, लेकिन बाद में पता चला कि मां ने बूढ़ी गंडक नदी के मगरदही पुल से कूद गई है।

मौके पर पहुंचे तो कुछ भी पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ की मदद से शव की तलाश शुरू की गई। मगरदही पुल के पास मां का शव बरामद हुआ। नगर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

प्राथमिकी दर्ज की जाएगी

नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि मगरदही पुल से महिला ने कूद कर जान दे दी। एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। काफी प्रयास के बाद शव बरामद कर लिया गया है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

maahi Patel
error: Content is protected !!