Thursday, November 21, 2024
Patna

“सर्दी आते ही पटना के बाजारों में फूलों की भरमार,35 रुपए में गेंदा और 1000 रुपए तक में आर्किड

Flower Market : सर्दी का मौसम आते ही बाग-बगीचों में बहार आ जाती है. नवंबर से मार्च तक आपको पटना में लोगों के घरों से लेकर पार्कों तक हर जगह फूल खिले हुए मिल जाएंगे. माना जाता है कि नवंबर-दिसंबर का महीना पेड़-पौधे लगाने के लिए सबसे अच्छा समय होता है. इस समय पेड़-पौधे लगाने से आपका बगीचा जनवरी से मार्च तक गुलाब, गेंदा, डहलिया, गुलदाउदी और अन्य फूलों की खुशबू से महकने लगता है. इस मौसम में सिर्फ फूलों के पौधों की ही नहीं बल्कि सजावटी पौधों के साथ-साथ वायु प्रदूषण को कम करने वाले इनडोर और औषधीय पौधों की भी मांग बढ़ गई है. पटना की नर्सरियों में 35 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के फूलों की अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध हैं.

 

 

फूल और पौधों का बाजार गुलजार

बदलते मौसम में फूल और पौधों का कारोबार भी गुलजार होने लगा है. बाजार में एक से बढ़ कर एक फूलों के पौधों की वैरायटी मौजूद है. गांधी संग्रहालय के पास, गांधी मैदान, नाला रोड, दीघा, आशियाना नगर, गोला रोड, शास्त्रीनगर, इको पार्क आदि स्थित नर्सरी में पौधों का कारोबार गुलजार है. इस नर्सरी में गेंदा, पिटुनिया, डॉयोनथस, दहालिया, गजिनिया, सलविया, फ्लोक्स, कैंनेड्युला, विनिशिया, एरेका समेत दर्जनों फूलों के पौधों की किस्में मौजूद हैं. ठंड के मौसम में ही इन फूलों का खिलने का समय होता है ऐसे में लोग अभी से इसकी खरीददारी कर रहे हैं.

 

25-50 रुपये तक में मिल जायेंगे सीजनल पौधे

सर्दियों में लोग बड़ी मात्रा में पौधे लगाते हैं. इसमें आपको कई वैरायटी मिल जाती है. मेरी नर्सरी में 12-14 वैरायटी के पौधे हैं. इनमें गेंदा (3 रंग), जाफरी गेंदा, पैंसी, गुलदाउदी, डहलिया, एंथोनियम, आर्किड, पेटुनिया, कैना लिली, लिली, डेफोडिल आदि शामिल हैं. इस बार गर्मी के कारण अक्टूबर में ही पौधों की सैपलिंग तैयार कर ली गई थी. यहां मिलने वाले सभी मौसमी पौधों की कीमत 25-50 रुपए है. जबकि कैना लिली की कीमत 300 रुपए है. अन्य पौधों की कीमत 150 रुपए से 500 रुपए तक है.

 

अभिजीत नारायण, ग्रीन शेल्टर नर्सरी, आशियाना-दीघा रोड

गुलदाउदी, ट्यूलिप, डहालिया आदि की अधिक डिमांड

हमारे पास हर मौसम के फूल वाले पौधे हैं. सर्दियों में पौधे उपलब्ध होने की तैयारी हम सितंबर से ही शुरू कर देते हैं. हमारे पास मौसम के हिसाब से पौधे हैं. सर्दियों में पौधे बाहर से भी लाए जाते हैं. सर्दी शुरू हो चुकी है. ऐसे में फूलों के पौधों की मांग बढ़ गई है. हमारे पास गुलाब के हर किस्म के पौधे हैं. इसके अलावा गेंदा, गुलदाउदी, ट्यूलिप, डहेलिया, डॉग फ्लावर आदि की मांग ज्यादा है. पौधों की कीमत 40 रुपये से लेकर 600 रुपये तक है.

 

ठंड में बढ़ जाती फूलों के पौधों की मांग

ठंड में फूलों के पौधों की मांग हर साल बढ़ जाती है. इसमें गुलाब, गेंदा, गुलदाउदी, डहालिया के पौधे सबसे ज्यादा लोग खरीदते हैं. मेरे पास डहालिया के पौधे 40 रुपये पीस, जाफरी गेंदा 25 रुपये, गुलदाउदी 120 रुपये, पिटुनिया 40 रुपये प्रति पीस पौधे बेच रहे हैं. यह पौधे दिसंबर से फूल देना शुरू करेंगे.

 

 

फूलों की है कई वैरायटी

मैरीगोल्ड, फ्रीसिया, आइरिश, जाफरी, डहालिया, ऑर्नामेंटल कैबेज, बिगोनिया, डेजी, गजिनिया हेली, ल्यूपिन वॉल फ्लावर, एलाइसम, कैडी टफ, कारनेशन, आइस प्लांट, मंकी फ्लावर, रजनीगंधा ट्यूबरोज, कैलेंडुला, एंथोनियम, ऑर्किड, सलविया, विनिशिया

 

1000 रुपये तक के पौधे हैं बाजार में

गेंदा- 35 रुपये

गुलाब देसी- 50 रुपये से लेकर 110 रुपये

गुलाब हाइब्रिड- 100-150 रुपये

गुलदाउदी- 120 रुपये

सदाबहार- 40 रुपये पीस

देंथस- 40 रुपये पीस

डहलिया- 35-40 रुपये

पिटुनिया-40 रुपये

सलविया- 40 रुपये

केंड्यूला- 10-30 रुपये

एंथोनियम- 300 रुपये

पेंजी-35 रुपये

सकलामेंट- 550 रुपये

मोरपंखी- 250 रुपये

कोरोटन- 250-350 रुपये

ऑरकिड- 500 से 1000 रुपये

नोट- अलग-अलग दुकानों और नर्सरी में पौधों की कीमत अलग-अलग है.

 

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!