Thursday, December 5, 2024
Patna

RJD को डाटा से क्या मतलब है,इनकी पहचान तो दंगा-फसाद, लूट-पाट और अपहरण से है:Pk

 

भोजपुर: बिहार विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में जन सुराज के सूत्रधार और स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने बुधवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद का आयोजन किया। इस दौरान, छठ पूजा के महापर्व के बावजूद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग प्रशांत किशोर को सुनने पहुंचे। प्रशांत किशोर ने इस जन संवाद में आम जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और उनके स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

जन संवाद के बाद, प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए राजद पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा, राजद के पास डेटा भी है। राजद कब से डेटा वाली पार्टी बन गई? वो तो लालटेन वाली पार्टी है। इनके पास डेटा कहां से आ गया? ये सब पढ़ाई-लिखाई, डेटा क्या होता है, इसे कैसे स्टोर किया जाता है, ये राजद को कैसे पता होगा? राजद का काम तो लालटेन, दंगा, फसाद, और अपहरण में रहा है। इनका पढ़ाई-लिखाई और डेटा से क्या लेना-देना?

*BJP पर भी बरसे प्रशांत किशोर – चाल, चरित्र, चेहरा और परिवारवाद की बात करने वाली पार्टी तरारी में पूरी तरह बेनकाब हो गई है*

प्रशांत किशोर ने तरारी में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला और देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी को जनता के सामने बेनकाब कर दिया। प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसके नेता दूसरे दलों के चाल, चरित्र, चेहरे और भाई-भतीजावाद की बात करते हैं। लेकिन तरारी में बीजेपी ने जिस व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया है, उसने बीजेपी के चरित्र को जनता के सामने पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है। तरारी में बीजेपी ने जिस व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया है, उसने बीजेपी की कथनी और करनी के अंतर को जनता के सामने उजागर कर दिया है।

maahi Patel
error: Content is protected !!