Sunday, November 24, 2024
Patna

Weather Updeat:पछुआ हवा से बिहार में गिर रहा तापमान, 2 दिन बाद ठंड दिखाएगा रंग

Weather Updeat: पटना. बिहार में ठंड अब महसूस होने लगी है. ठंड महसूस होने के साथ ही बिहार के बड़े हिस्से में कोहरे ने भी आफत शुरू कर दी है. पछुआ हवा की वजह से तापमान तेजी से गिर रहा है. अगले दो दिनों में ठंड अपना रंग दिखायेगा. 23 नवंबर से ठंड और बढ़ने की संभावना है. कोहरे के कारण ट्रेनें और फ्लाइट्स भी लेट हो रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवाओं के कारण रात और सुबह के तापमान में गिरावट आई है. इससे बिहार में ठंड का एहसास होने लगा है. बुधवार को बिहार के कई जिलों में सुबह कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता कम हो गई.

 

 

अगले 5 दिनों में और गिरेगा पारा

विभाग ने अनुमान जताया था कि इस दौरान उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है. कोहरे के अलावा राज्य में ठंड का असर दिखने लगा है. खासकर सुबह और रात के वक्त ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज दिन के समय मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिन में ज्यादातर जिलों में धूप खिलने की वजह से दिन के वक्त ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 23 नवंबर के बाद धूप की तपिश कम पड़ सकती है जिससे ठंड में थोड़ा इजाफा होगा.

 

कोहरे के कारण यातायात प्रभावित

कोहरे के कारण आम जीवन के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. ट्रेनों और फ्लाइट्स के लेट होने की खबरें आ रही हैं. कोहरेके कारण बुधवार को ब्रह्मपुत्र, श्रमजीवी सहित आठ ट्रेनें देरी से पटना जंक्शन पहुंची. हावड़ा दूरंतो 6 घंटे, श्रमजीवी 43 मिनट, 02394 राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल 15 घंटे, मगध एक्सप्रेस 3 घंटे, 15484 सिक्कि म महानंदा एक्सप्रेस 5 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 7 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची.

आज का मौसम,समस्तीपुर का मौसम,दलसिंहसराय का मौसम, मेरे स्थान पर आज का मौसम,10 दिनों का मौसम,गूगल आज का मौसम क्या है,आज बिहार का मौसम कैसा रहेगा 2024,आज का मौसम कैसा रहेगा 2024,Google पर आज मौसम क्या है,आज का मौसम कैसा रहेगा,पूसा मौसम विभाग, उजियारपुर का मौसम, समस्तीपुर का मौसम, दलसिंहसराय का मौसम,कल मौसम कैसा रहेगा?,विभूतिपुर का मौसम,मौसम,पूसा का कल मौसम कैसा रहेगा

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!