Wednesday, November 13, 2024
Patna

Caste Census पास करायेंगे,आरक्षण में 50% की दीवार तोड़ेंगे’, राहुल का पीएम मोदी को चैलेंज

“Caste Census

नई दिल्ली।Caste Census: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी को चैलेंज भी कर दिया.

राहुल गांधी ने कहा, संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे
राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट डाला और लिखा, मोदी जी, आज से तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू हो गई है. इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल हम प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे. जल्द ही यह महाराष्ट्र में भी होगा. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, सबको पता है कि भाजपा देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है. मैं मोदी जी से साफ कहना चाहता हूं- आप देश भर में जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं. हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण पर से 50% की दीवार को तोड़ देंगे.

आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाना कांग्रेस के विजन का केंद्र है
राहुल गांधी से पहले कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने एक पोस्ट में जाति सर्वेक्षण को लेकर बताया कि तेलंगाना में जाति जनगणना शुरू हो गई है. अगले कुछ हफ्तों में 80,000 गणनाकर्ता घर-घर जाएंगे और 33 जिलों के 1.17 करोड़ से अधिक घरों को कवर करेंगे. रमेश ने कहा कि वर्ष 1931 के बाद से यह पहला मौका है जब तेलंगाना में सरकार जाति-आधारित सर्वेक्षण करवा रही है. रमेश ने कहा, जाति जनगणना, और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण पर उच्चतम न्यायालय की 50 प्रतिशत की सीमा को हटाना देश के लिए कांग्रेस के विजन का केंद्र है.

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!