वैशाली का बौद्ध शांति स्तूप अगले माह होगा तैयार, राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में लगेगा समय
Bihar News: पटना. राज्य की संरचनाओं में शामिल वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप और पटना समाहरणालय भवन का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. वहीं राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम और डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण अगले साल पूरा होगा. इन सभी का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जा रहा है. बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप परिसर में संग्रहालय भवन, आगंतुक केंद्र भवन, पुस्तकालय भवन, ध्यान केंद्र भवन, अतिथिगृह एवं ओपन एयर थियेटर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
स्तूप में चार द्वार, चार रैम्प और चार तोरण द्वार
इसके साथ ही वैशाली में करीब 550.48 करोड़ की लागत से 72 एकड़ में भगवान बुद्ध के स्मृति अवशेषों को रखने के लिए बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय–सह–स्मृति स्तूप बन रहा है. परिसर के लगभग 4300 वर्गमीटर में स्तूप का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण राजस्थान से लाये गये लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से किया जा रहा है. स्तूप के भूतल पर 2000 श्रद्धालुओं के बैठकर ध्यान करने के लिए एक विशाल हॉल का निर्माण किया गया है. स्तूप में चार द्वार, चार रैम्प और चार तोरण द्वार हैं.
अंतिम चरण में पटना समाहरणालय भवन का निर्माण
पटना समाहरणालय के नये भवन का निर्माण 6.32 एकड़ में 186.42 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. इसका कुल निर्मित क्षेत्रफल 28388 वर्गमीटर है. समाहरणालय परिसर में तीन भवन हैं. मुख्य भवन पांच मंजिला है, जिसमें जिला पदाधिकारी का कार्यालय स्थित होगा. इसका कुल निर्मित क्षेत्रफल 16408 वर्गमीटर है. दूसरा भवन जिला परिषद–सह–बहुउद्देशीय भवन है, जिसका कुल निर्मित क्षेत्रफल 5288 वर्गमीटर है. अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय भवन का कुल निर्मित क्षेत्रफल 5280 वर्गमीटर है. इसके अतिरिक्त बेसमेंट पार्किंग, सोलर लाइट आदि की व्यवस्था है.
पटना में डॉ एपीजे साइंस सिटी का निर्माण
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी 15 एकड़ और 32 हजार वर्गफट में 889.98 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है. यह विज्ञान का एक सर्वश्रेष्ठ केंद्र बनेगा. यहां बिहार के बच्चों और युवाओं को विज्ञान के अत्याधुनिक विधा से अवगत कराया जायेगा, जिससे उनमें विज्ञान के प्रति रुझान विकसित किया जा सके. साइंस सिटी का शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा एक मार्च, 2019 में किया गया था. इसमें पांच मुख्य गैलरी बन रही है. इसमें बीए साइंटिस्ट, बेसिक साइंस, बॉडी एंड माइंड, ससटेनेबल प्लानेट और स्पेस एंड स्ट्रॉनॉमी गैलरी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 500 लोगों के बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम, डोरमेटरी ( 150 छात्रों और तीन शिक्षकों के आवास) बनाया जा रहा है.
राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम
राजगीर में नवनिर्मित खेल परिसर के दूसरे भाग के 72,843 वर्गमीटर पर 40 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. यह क्रिकेट स्टेडियम बिहार का इकलौता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट स्टेडियम होगा. इसका निर्माण 2025 के जून तक पूरा होने की संभावना है.