Wednesday, November 20, 2024
Patna

“वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत 370 नियमित ट्रेनों में जुड़े 1000 सामान्य कोच

वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस :समस्तीपुर।वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, सप्तक्रांति सुपरफास्ट समेत 370 ट्रेनों में करीब एक हजार जनरल कोच जोड़े गए हैं। हाल के वर्षों में लंबी दूरी की ट्रेनों में बड़े पैमाने पर जनरल कोच हटाकर थ्री एसी व थ्री एसी इकॉनोमी कोच शामिल किया गया था। ट्रेनों जनरल कोच सीमित होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को शौचालयों में यात्रा करनी पड़ रही थी। इस कारण रेलवे पर सवाल उठने के बाद ट्रेनों में फिर से जनरल कोच शामिल किया गया है।

 

एक अनुमान के मुताबिक रेलवे के बेड़े में इन नये जनरल कोचों के जुड़ने से रोजाना करीब एक लाख यात्री लाभान्वित होंगे। इनके अलावा आगामी दो वर्षों में बड़ी संख्या में नन एसी श्रेणी के कोचों को रेलवे के बेड़े में शामिल करने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना व प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि सामान्य श्रेणी के यात्री रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं।

 

इस श्रेणी के यात्रियों को अधिकतम सुविधा मुहैया कराने की दिशा में रेलवे विभिन्न दिशाओं में कार्य कर रहा है। इसके तहत बीते जुलाई से अक्टूबर के तीन माह के दौरान जीएस श्रेणी के कुल 1000 नए कोच ट्रेनों में जोड़े गए हैं। कार्यकारी निदेशक ने बताया कि सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर नए जीएस कोचों का निर्माण चल रहा है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!