Saturday, January 11, 2025
Patna

वैभव सूर्यवंशी IPL के लिए हुए शार्ट लिस्ट:समस्तीपुर के खिलाड़ियों में खुशी

 

समस्तीपुर.कम उम्र में क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले समस्तीपुर निवासी वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में बिकने के लिए शॉर्ट लिस्टेड हुए है। यानी अब उसके लिए बोली लगाई जाएगी। इस खबर को सुनते ही समस्तीपुर खेल जगत में हर्ष का माहौल है। वैभव सूर्यवंशी 6 साल की उम्र से ही समस्तीपुर के पटेल मैदान में अपने पिता के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस करने के लिए आते थे।

वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच बृजेश झा ने बताया कि वैभव 6 साल की उम्र से उनके यहां क्रिकेट सीखने के लिए आते थे। बचपन में ही उसके अंदर गजब की ऊर्जा थी। इस समय यह लग गया था कि यह जरूर इंडिया के लिए खेलेगा। आज वह इंडियन अंदर-19 के साथी रणजी ट्रॉफी खेल चुका है। अब वह आईपीएल के लिए शॉर्ट लिस्टेड हुआ है।

अनुकूल का आईपीएल के लिए हुआ था चयन

यह गर्व की बात है कि समस्तीपुर से यह दूसरा खिलाड़ी है, जो आईपीएल के लिए शॉर्ट लिस्टेड हुआ है। इससे पहले अनुकूल का भी चयन आईपीएल के लिए हो चुका है। अनुकूल भी समस्तीपुर के इसी मैदान से खेल कर आगे बढ़ा है। ‌

वैभव 12 साल 284 दिन की उम्र में बिहार रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। सबसे कम उम्र में रणजी में डेब्यू करने वाले वे दूसरे खिलाड़ी थे। इसके पहले अलीमुद्दीन ने (उम्र- 12 साल 2 महीने 18 दिन) डेब्यू किया था। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 15 साल और 232 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर के ताजपुर में हुआ था। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। एक साल के अंदर अलग-अलग मैचों में 49 शतक बना चुके हैं। 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वह घर पर ही 2 साल तक क्रिकेट खेलते थे। 7 साल की उम्र में पिता समस्तीपुर के क्रिकेट एकेडमी में लेकर गए थे।वैभव ने वहां 3 साल तक खेला। फिर उनके पिता उन्हें पटना के संपतचक स्थित जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में लेकर आ गए। 10 साल की उम्र में ही वैभव ने बड़े-बड़े मैच खेले और सीनियर मैच में रन बनाने भी शुरू कर दिए।

एक साल में जड़ा 49 शतक और 3 दोहरा शतक

वैभव पिछले 1 साल में 49 शतक और 3 दोहरा शतक जमा चुके हैं। पिछले साल हुए हेमन ट्रॉफी के लीग और सुपर लीग में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए। जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक था। परफॉरमेंस को देखते हुए बीसीए के पदाधिकारियों ने वैभव को एक मौका दिया।अक्टूबर 2023 में वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के अंडर-19 में वैभव का सिलेक्शन हुआ। चंडीगढ़ में आयोजित टूर्नामेंट में बिहार की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 393 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक था।

maahi Patel
error: Content is protected !!