Thursday, November 7, 2024
Patna

15 फीट हवा में उछला ढाई साल का मासूम, मौत:स्कॉर्पियो ने मारी स्कूटी को टक्कर;थाने के सामने दिया धरना

 

नई दिल्ली।जबलपुर में मंगलवार देर रात स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार दंपती में से पिता की गोद में बैठा ढाई साल का मासूम हवा में करीब 15 फीट ऊंचा उछला और जमीन पर आ गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दंपती घायल हैं।

हादसा कोतवाली थाना इलाके के उखरी चौक पर देर रात करीब पौने 2 बजे का है। स्कॉर्पियो सवार गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। दंपती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर ली गई लेकिन ड्राइवर फरार है।

पुलिस के मुताबिक, तमरहाई निवासी सौरभ अग्रवाल, पत्नी सुरभि और ढाई साल के बेटे प्रणीत के साथ रिश्तेदारों से मिलने गए थे। लौटते में स्कूटी पत्नी चला रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। घायल माता-पिता बच्चे को लेकर विजय नगर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिवार के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बुधवार सुबह कोतवाली थाने के सामने धरना दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस के ढीले रवैये की वजह से स्कॉर्पियो चालक न केवल भागने में सफल रहा, बल्कि अब तक उसकी गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है।

20-30 की स्पीड में स्कूटी चला रही थी सुरभि
सौरभ ने कहा, ‘हम दीनदयाल चौक से यादव कॉलोनी की ओर आ रहे थे। ई-स्कूटी सुरभि चला रही थी। बेटा प्रणीत दोनों के बीच में मेरी गोद में था। MP20 CA 4438 नंबर की स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी तो प्रणीत मेरे हाथों से छूटकर 15 फीट तक हवा में उछला। फिर 10 फीट दूर सड़क किनारे जा गिरा।

टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर स्कूटी के ऊपर से गाड़ी चढ़ाते हुए भाग निकला। हम प्रणीत को अंधेरे में तलाशते रहे। थोड़ी देर बाद वह सड़क किनारे पड़ा दिखाई दिया। उसे लेकर फौरन निजी अस्पताल पहुंचे।’

इकलौते बेटे की मौत से मां सदमे में
हादसे की जानकारी मिलते ही देर रात परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। सुरभि से सुबह तक बच्चे की मौत की बात छुपाकर रखी गई। ढाई साल के बेटे की मौत का पता लगते ही वह बदहवास हो गई।

परिजन ने बताया कि सौरभ और सुरभि की शादी को 14 साल हो गए हैं। शादी के 11 साल बाद कई जगह पूजा-पाठ और मन्नत मांगने पर प्रणीत का जन्म हुआ था। उसके आने से परिवार बहुत खुश था लेकिन अब आंसू नहीं थम रहे हैं।

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!