Sunday, January 12, 2025
EducationPatna

“पटना जिले के 575 स्कूलों को मिलेगा पीएमश्री का दर्जा, दो करोड़ दी जाएगी वित्तीय सहायता, देखे डिटेल

पटना जिले के 575 स्कूलों को पीएमश्री का दर्जा देने के लिए भारत सरकार ने पांचवें चरण में सहमति दी है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा व शिक्षा अभियान) अमृत कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर सूची में शामिल स्कूलों को पांच दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री स्कूल फ़ॉर राइजिंग इंडिया पीएमश्री योजना के तहत स्कूलों को कई फायदे मिलते हैं।

हर स्कूल को दो करोड़ की वित्तीय सहायता दी जाती है। स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्रों से जुड़ी सुविधाओं में सुधार होता है। स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को अपनाने का अवसर मिलता है। स्मार्ट क्लासरूम में इंटरेक्टिव व्हाइटबोर्ड, आईएफ़पी, या स्मार्ट टीवी लगाए जाते हैं। टैबलेट-आधारित डिजिटल लाइब्रेरी से छात्रों को पाठ्यपुस्तकों, ई-पुस्तकों, लेखों, और वीडियो जैसी डिजिटल सामग्री मिलती है।

हर तरह की सुविधा देगी भारत सरकार

सरकारी स्कूलों में हर तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए भारत सरकार ने कमर कस ली है। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से पत्र मिलने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गई। पत्र में कहा गया है कि सूची में शामिल सभी विद्यालय पीएमश्री के पोर्टल पर यू-डायस, मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से पोर्टल खोल सकते हैं। पांच दिसंबर तक विद्यालय के प्राचार्य के देख रेख में आवेदन किया जाएगा। आवेदन का सत्यापन 10 दिसंबर तक प्रखंड स्तर पर किया जाएगा। चयनित विद्यालयों भौतिक रूप से पीएमश्री विद्यालय के मानक के अनुरूप होंगे।

31 विद्यालयों को पीएमश्री का दर्जा

पटना के 31 स्कूलों को पहले पीएमश्री का दर्जा दिया जा चुका है। स्कूलों को यह दर्जा प्राप्त होने के बाद स्कूलों के विकास के लिए विशेष फंड मुहैया कराया जाता है और उसी मानक के अनुरूप स्कूलों में विकास कार्य होता है। जिले के कुछ स्कूलों को इस स्तर पर तैयार भी किया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!