Saturday, January 11, 2025
Patna

“जाम से निजात के लिए समस्तीपुर शहर के पांच प्रमुख चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण,लगेगी लाइटें

 

समस्तीपुर.नगर निगम अब शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर गंभीर हो गया है। इसके लिए प्रथम फेज में पांच प्रमुख चौराहे का चयन कर मास्टर प्लान तैयार किया गया है जिसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। नगर निगम की आगामी बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति देकर काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे शहर को एक तरफ जहां जाम से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं शहर भी भव्य दिखेगा।

इसके लिए चयनित स्थानों में मथुरापुर घाट चौराहा, स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक, बूढ़ी गंडक स्थित छठ घाट, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्थल, जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मारक एवं सत्यनारायण बाबू की मूर्ति के पास स्थित चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पहले फेज में इसे भव्य गोलंबर बनाकर ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरूस्त किया जाएगा। इससे गाड़ियों की आवाजाही में सहजता होगी।

दूसरे फेज में इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नगर निगम अपने सौंदर्यीकरण के इस आयाम में शहर में हाईमास्ट लाइटें भी लगाएगा। सभी प्रमुख स्ट्रीट पर लाइट लग जाने से कहीं भी अंधेरा नहीं रहेगा, चारों ओर रोशनी रहेगी। इस योजना पर पूर्व में लगी रोक नगर आवास व विकास विभाग ने हटा लिया है। इससे सारी अड़चनें दूर हो गई है। बैठक से पारित होते ही टेंडर होकर कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

वार्ड संख्या- 31/43 में धुरलख चौक से हजाम टोली होते हुए जमुआरी वाली सड़क, वार्ड संख्या 31 में धुरलख से आसीनपुर वाली जर्जर सड़क, वार्ड संख्या 06 में धर्मपुर रेलवे क्रॉसिंग पूसा फॉर्म जाने वाली सड़क, वार्ड संख्या 35/39 में मगरदही चौक से राहुल विवाह भवन वाली सड़क जो मोहनपुर में मिलती है। कन्हैया चौक (पेट्रोल पम्प) से कोरबद्धा होते हुए, रघुकंठ होकर हुरैहिया एनएच तक 9 किलो मीटर, पंचवटी से रहीमपुर रुदौली वार्ड नं- 41 से 42 तक जाने वाली सड़क, पाहेपुर वार्ड नं- 30 से 41 रहीमपुर रुदौली पार्षद फीरदौशी खातून के घर तक जाने वाली सड़क, दादपुर वार्ड नं- 6 होते हुए रहमतपुर वार्ड नं- 2 तक जाने वाली सड़क तथा वार्ड संख्या-1 में गरुआरा चौक से सिधिंया खुर्दी जाने वाली सड़क एवं मुक्तापुर झिल्ली चौक से होते हुए स्व. उमेश महतो के स्मारक तक सड़क का दोहरीकरण शामिल है।

^नगर निगम क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है। इसका सौंदर्यीकरण व बुनियादी ढांचा को जल्द सुदृढ़ किया जाएगा। -अनिता राम, महापौर, नगरनिगम, समस्तीपुर

maahi Patel
error: Content is protected !!