Wednesday, November 27, 2024
Patna

जाम से निजात मिलेगी…बिहटा से परेव तक की सड़क दो माह में फोरलेन होगी, मिलेगी सुविधा

 

पटना.बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार पूरब हो या पश्चिम…इस पर 29 नवंबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में फैसला होगा। पूरब तरफ जमीन लेने पर 154, जबकि पश्चिम में लेने पर 246 घरों का पुनर्वास करना पड़ेगा। जिला प्रशासन की कमेटी ने विस्तृत अध्ययन के साथ अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। किसी भी मौसम में कोई भी एयरक्राफ्ट लैंड कर सके इसके लिए रनवे की लंबाई 8,000 फीट से बढ़ाकर 12,000 फीट करनी है। इसके लिए 400 मीटर लंबी और 1,500 मीटर चौड़ी जमीन की आवश्यकता है। 190.50 एकड़ जमीन की खोज की जा रही है।

लेकिन, प्रभावित लोगों ने अपनी ओर विस्तार नहीं करने का अनुरोध किया है। बिहटा एयरपोर्ट के लिए 126.40 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। इमसें 108 एकड़ जमीन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को दी गई है। शेष 18.40 एकड़ जमीन राज्य सरकार द्वारा स्टेट हैंगर के लिए रखी गई है। सिविल इन्कलेव के लिए 8.44 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई चल रही है। वहीं, रनवे विस्तार के लिए 190.50 एकड़ जमीन की खोज हो रही है।

बिहटा में जाम की समस्या विकराल हो गई है। डीएम और एसएसपी ने कई बार निरीक्षण किया, लेकिन इसका समाधान नहीं निकला। अब भी रोज भीषण जाम लग रहा है। गुरुवार की सुबह मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा बिहटा चौक पहुंचे। जाम वाले स्थल को देखा। कहा-बिहटा चौक की दो तरफ खाली जमीन मिल गई है। यहां पर स्लिप रोड बनाने का निर्देश एजेंसी को दिया गया है। बिहटा से परेव तक टू-लेन रोड है, जिसे फोरलेन किया जाएगा। इसमें कोई बाधा आएगी तो जिला प्रशासन पूरा सहयोग देगा। बिहटा से परेव तक फोरलेन हो जाने से जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। इस दौरान एजेंसी के अधिकारियों ने 45 से 60 दिन के अंदर में फोरलेन सड़क बनाने की बात कही है। मुख्य सचिव ने कहा कि जमीन अधिग्रहण में कोई समस्या नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा किसानों को उचित मुआवजा दिया गया है। आगे भी यह दिया जाएगा। मुआवजा भुगतान तेजी से किया जा रहा है। मौके पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड दो साल में पूरा होगा

बिहटा चौक की दो तरफ खाली जमीन मिली है

मुख्य सचिव ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण कार्य, कन्हौली बस टर्मिनल के जमीन अधिग्रहण कार्य और शिवाला आरओबी निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। कहा-बिहटा से दानापुर तक जो एलिवेटेड रोड बन रहा है, वह देश का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड है। बहुत तेजी से काम चल रहा है। दो साल में परियोजना को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दानापुर-बिहटा-कोईलवर मार्ग पर काफी अधिक ट्रैफिक रहता है। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण से पटना-बिहटा का आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। कन्हौली बस टर्मिनल के भू-अर्जन कार्यों और शिवाला आरओबी के निर्माण कार्यों में काफी अच्छी प्रगति है।

दोनों तरफ की स्थिति : एयरपोर्ट के पूरब शर्फुद्दीनपुर में 173.50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना होगा। 844.52 करोड़ मुआवजा भुगतान करना होगा। यहां करीब 119 पक्के मकान, 35 कच्चे मकान, 1 मस्जिद आैर 1 मजार है। एयरपोर्ट की बाउंड्री से 350 मीटर की दूरी पर आईओसीएल की गैस पाइपलाइन है। पश्चिम में कोरहर गांव की 173.5 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना होगा। 1025.49 करोड़ मुआवजा भुगतान करना होगा। यहां करीब 143 पक्के मकान, 103 कच्चे मकान, एक मजार और 6 मंदिर हैं। एयरपोर्ट की बाउंड्री से 500 मीटर की दूरी पर बिहटा-मनेर पथ है। इसका अंडरपास बनाना होगा या नई प्रस्तावित चहारदीवारी के बाहर करीब 2.50 ग्रीन फिल्ड फोरलेन सड़क बनानी होगी। वहीं, कोरहर गांव से एक छोटी पईन गुजरती है।

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!