देसुआ लाइब्रेरी जैसी व्यवस्था सूबे के हर गांव में हो : रोशन कुशवाहा
समस्तीपुर.भगवानपुर देसुआ गांव के मध्य विद्यालय प्रांगण में अवस्थित देसुआ पब्लिक लाइब्रेरी का तीसरा वार्षिकोत्सव मनाया गया । मध्य विद्यालय भगवानपुर देसुआ के प्रांगण में स्थित देसुआ पब्लिक लाइब्रेरी की तृतीय वर्षगांठ के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि देसुआ पब्लिक लाइब्रेरी जैसी व्यवस्था बिहार के हर गांव में होनी चाहिए तभी गरीब, निर्धन व मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
उन्होंने उपस्थित बच्चों से करियर सम्बन्धी विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि युवापीढ़ियों के इस नायाब प्रयास से शिक्षा का जो माहौल इस गाँव एवं समाज में बन रहा है ऐसा ही माहौल बिहार के हर गाँव में बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी शिक्षा व सफलता में भी पुस्तकालय एवं सामाजिक शैक्षणिक माहौल का बड़ा योगदान रहा।
सभी सहयोगी पूर्ववर्ती छात्रों के इस नेक प्रयास कि जिलाधिकारी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे पुस्तकालय का होना क्यों आवश्यक है। इस बात पर जोर देते हुए विस्तार से बताया।