Sunday, January 12, 2025
Patna

“पुलिस के घर में 25 लाख के संपत्ति की चोरी:गेट का ताला तोड़कर वारदात, जेवर समेत नकद उड़ाए

“पुलिस के घर चोरी :मुजफ्फरपुर के कच्ची पक्की में अतरदह आंनद नगर में अज्ञात चोरों ने पुलिस जवान के घर में घुसकर 25 लाख रुपए की चोरी की। चोरी में 20 लाख रुपए का गहने और 5 लाख रुपए नकद बताया गया है। घटना को लेकर पीड़ित ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया है।

चोरों ने बिहार पुलिस सिपाही मनीष कुमार सिंह के घर में घटना को अंजाम दिया है। जो BMP 8 के DIG ऑफिस मे बॉडी गार्ड के रूप मे कार्यरत हैं। घर के सभी लोग ताला लगाकर सकरा स्थित अपने पैतृक गाँव गए हुए थे। उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया।
25 लाख रुपए की संपत्ति चोरी

मनीष कुमार सिंह ने बताया कि ससुर के मृत्यु हो जाने की वजह से सभी लोग गांव गए हुए थे। आज सुबह पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उनके गेट का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद गांव से भागकर यहां आये। देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है। घर में देखने के बाद पता चला कि 20 लाख रुपए के जेवर समेत 5 लाख रुपए नकद की चोरी हुई है।

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

इस संबंध में सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया कि पुलिस के जवान के घर में चोरी की घटना हुई है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। अब आसपास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। चोरों के खिलाफ करवाई के लिए विशेष टीम बनाई गई है। पीड़ित के द्वारा आवेदन मिला है। जांच किया जा रहा है। जल्द ही सभी चोरों को पकड़ा जाएगा और सभी सामान को बरामद कर लिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!