महिला ने समझा बेटा ट्रेन से कूद गया, उसे बचाने के लिए खुद ट्रेन से कूद गई,हुई दर्दनाक मौत
पटना.फतेहपुर| गया-कोडरमा रेलखंड पर शुक्रवार को पुत्र मोह में एक मां ट्रेन से कूद गई। वहीं मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मां को लगा कि उसका तीन साल का बेटा ट्रेन से बाहर कूद गया है। जबकि उसका बेटा बोगी में ही मौजूद था। मां ने बिना खोजबीन किए पुत्र मोह में बेटे को बचाने के ख्याल से ट्रेन से नीचे कूद गई।
यह घटना गुरपा और पहाड़पुर स्टेशनों के बीच चरकापत्थर गांव के पास शुक्रवार दोपहर को हुई। मृतक महिला के पति रविरंजन कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी को बताया कि वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर विनोबानगर का रहने वाला है। वर्तमान में वह गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर का अस्थायी निवासी है।
वह प|ी और बच्चे के साथ ट्रेन संख्या-07255 अप हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन में कोच संख्या बी-01 में बर्थ नंबर 51 और 52 पर यात्रा कर रहा था। ट्रेन के कोडरमा से खुलने के बाद जब ट्रेन गुरपा और पहाड़पुर के बीच से गुजर रही थी। तभी उसकी प|ी नीतू रंजन को ऐसा लगा कि उसका तीन साल का पुत्र ट्रेन की बोगी से बाहर कूद गया है। जबकि बच्चा बोगी में ही मौजूद था।