Sunday, January 12, 2025
Samastipur

“सभी प्रखंड से डीपीएम समेत दो-दो विशेषज्ञों को प्रशिक्षण: स्कूल से बाहर के 6-19 आयु वर्ग के बच्चों की..

समस्तीपुर.विद्यालय से बाहर के 6-14 एवं 15-19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान के लिए जिला स्तरीय प्रखंड के दो विशेषज्ञों का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शहर के आर.एसबी.के इंटर स्कूल में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपीओ रमेश कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद राज्य परियोजना निदेशक के पत्र के आलोक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, सभी प्रखंड डाटा इंट्री ऑपरेटर-सह-लेखापाल, सभी प्रखंड साधन सेवी को इस कार्य को पूरा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पहले ही बताया गया है।

इस आलोक में शनिवार को जिले के सभी प्रखंड से डीपीएम सहित दो-दो विशेषज्ञ को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार 06-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। इसके बाद भी कई बच्चे अपने इस मौलिक अधिकार से वंचित रह जाते हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन नीति में विद्यालय के बाहर के बच्चों को चिन्हित करने के लिए गृहवार सर्वेक्षण की महत्ता पर जोर दिया गया है। सर्वेक्षण का उद्देश्य विद्यालय से बाहर के 6-14 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान करना व उन्हें उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकन कराना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!