अर्ध वार्षिक परीक्षा में अच्छे नंबर पाने वाले छात्रों के पढ़ने और लिखने के तरीके को विद्यालय में लागू किया जाएगा
पटना.राज्य के सरकारी स्कूलों में अर्ध वार्षिक परीक्षा में अच्छे नंबर पाने वाले छात्रों के पढ़ने और लिखने के तरीके को विद्यालय में लागू किया जाएगा। इससे कमजोर छात्र पढ़ना-लिखना सीख सकेंगे। यह योजना कुछ स्कूलों में पाइलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू होगी। अच्छे नंबर पानेवाले छात्रों की कॉपी जिला शिक्षा कार्यालय के साथ ही मुख्यालय में भी पढ़ी जाएगी।
स्कूलों में पढ़ाई रोचक बनाने के लिए स्थानीय तरीके का इस्तेमाल किया जा रहा है। छात्रों के आसपास की चीजों का उदाहरण दे समझाया जा रहा है। स्कूलों में छात्रों को खेल में भी हिस्सा लेना होगा। जिससे छात्र मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहे। खेल में कबड्डी, खो-खो, दौड़ सहित अन्य स्पोर्ट्स शामिल किए गए हैं। योग भी करवाया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से स्कूलों में छात्रों के पढ़ाने और सिखाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। अर्ध वार्षिक परीक्षा में वास्तविक रिजल्ट का पता लगाने के लिए दूसरे स्कूल के शिक्षकों को निगरानी की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही कॉपी का मूल्यांकन भी दूसरे स्कूलों के शिक्षकों ने किया है। अर्ध वार्षिक परीक्षा में जिन स्कूलों के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
पढ़ाई में अच्छे छात्रों का रिकाॅर्ड बनेगा
हर परीक्षा में अच्छे नंबर पाने वाले छात्रों का अलग से रिकाॅर्ड बनाया जाएगा। नवंबर में स्कूलों की भी ग्रेडिंग होगी। अच्छे अंक पाने वाले छात्र और अच्छी ग्रेडिंग वाले स्कूलों को विशेष सम्मान दिया जाएगा। उन छात्रों का भविष्य बनाने में शिक्षा विभाग भी सहयोग करेगा। उनके लिए स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं चलेंगी, जिससे वह इंजीनियर, डॉक्टर सहित अन्य लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए मेहनत कर सकें।