Wednesday, November 13, 2024
Patna

नेशनल खिलाड़ी का शव कमरे में पड़ा मिला,6 दिन पहले बर्थडे किया था सेलिब्रेट

 

नई दिल्ली।भोपाल.भोपाल में शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा (22) का शव कमरे में पड़ा मिला। घटना शुक्रवार की है। दोपहर में अमित का दोस्त उसे खाना खाने के लिए बुलाने पहुंचा। जब अमित ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने अपने दूसरे दोस्तों को बुलाया। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। 6 दिन पहले ही (3 नवंबर) परिजनों ने उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया था।

अमित पिता रामलाल वर्मा जवाहर चौक के पास किराए से कमरा लेकर रहता था। वह सिंगरौली का रहने वाला था। दिसंबर में उसे नेशनल खेलने भुवनेश्वर जाना था। पुलिस ने शनिवार को हमीदिया अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। साथ ही मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दोस्त को कॉल कर कमरे पर बुलाया था
अमित के मौसेरे भाई राहुल साकेत ने बताया कि उसका रूममेट अजय विश्वकर्मा अभी अपने घर सिंगरौली में है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे अमित ने एक दोस्त से दूध मंगाया और दलिया बनाकर खाई। दोपहर में 1.30 बजे उसने अपने दोस्त को कॉल किया और बाहर खाना खाने के लिए जाने की बात कही थी। आधे घंटे बाद जब उसका दोस्त पहुंचा तो उसने दरवाजा नहीं खोला।

मुंह के बल अटैची पर गिरा हुआ था अमित
राहुल ने बताया कि जब अमित के दोस्त कमरे में पहुंचे तो वो मुंह के बल अटैची के ऊपर गिरा हुआ था। उसके हाथ से फोन छूट गया था और इंस्टाग्राम खुला हुआ था। उसके सीने से ऊपर का हिस्सा काला पड़ गया था और मुंह से झाग निकल रहा था। उसके दोस्तों को आसपास कोई भी जहरीला पदार्थ या सुसाइड नोट नहीं मिला। उन्होंने इसका वीडियो बनाकर राहुल के परिजनों को भेजा और टीटीनगर थाने में सूचना दी।

3 नवंबर को परिवार ने मनाया था जन्मदिन
अमित हाल ही में दीपावली पर घर गया था। 3 नवंबर को उसका बर्थडे भी था, जिसे सभी दोस्तों और परिजनों ने मिलकर सेलिब्रेट किया था। इसके बाद राहुल 6 नवंबर को घर निकला और अगले दिन भोपाल पहुंचा था। अगले महीने 7 से 11 दिसंबर के बीच अमित को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शॉटपुट में नेशनल खेलने जाना था।

7 नवंबर को आया था भोपाल
मृतक के रिश्ते में चाचा और ग्राम बनौली में पार्षद कमल साकेत ने बताया कि अमित की दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है। वो भोपाल में अपने सिंगरौली के ही एक मित्र के साथ रहता था, ये दोनों दीपावली पर साथ ही घर गए थे, लेकिन अमित का रूममेट अभी घर पर ही था। अमित की आखिरी बार घर पर बात शुक्रवार सुबह 10 बजे हुई थी। उसने अपने जीजाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कॉल किया था।

स्टेट चैम्पियनशिप में जीता था सिल्वर
अमित के कोच हदीश ने बताया कि एक साल से अमित टीटी नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग कर रहा था। 15 सितंबर को इंदौर में हुई जूनियर बॉइज स्टेट शॉटपुट चैंपियनशिप में अमित ने सिल्वर जीता था और अगले महीने इसी वर्ग में नेशनल खेलने जा रहा था। जहां उसके पदक जीतने की उम्मीद थी।

maahi Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!