Monday, December 23, 2024
Patna

Gaya एयरपोर्ट से थाइलैंड के लिए थाई एयर एशिया का विमान शुरू, बौद्ध मठों में रौनक लौटी

 

पटना.Gaya: बोधगया में बौद्ध संगठनों द्वारा विश्व शांति के लिए आयोजित विभिन्न पूजा-समारोह व बोधगया के पर्यटन सीजन के मद्देनजर इंटरनेशनल फ्लाइटों की आवाजाही बढ़ने लगी है. इसी के तहत थाईलैंड से गया एयरपोर्ट तक के लिए थाई एयर एशिया के विमानों का भी परिचालन शुरू हो गया. यह सप्ताह में बुधवार शुक्रवार व रविवार को थाइलैंड के दोनमुयेंग एयरपोर्ट से गया एयरपोर्ट के लिए आवाजाही करेगा. फिलहाल थाई एयर एशिया के विमान सुबह 10:10 बजे गया एयरपोर्ट आयेगा व 10:40 बजे प्रस्थान करेगा. शेड्यूल 28 मार्च 2025 तक के लिए तय की गयी है.

बौद्ध श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा
इसके बाद बुधवार से ही म्यांमार के यंगून से गया एयरपोर्ट के लिए मंगलवार से रविवार तक म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल के विमान आवाजाही करेंगे. यह दोपहर 3:20 बजे गया एयरपोर्ट आयेगा व 4:20 बजे प्रस्थान कर जायेगा. इसके लिए 29 मार्च तक शेड्यूल तय किया गया है. बता दें कि थाइलैंड से गया के लिए पहले से ही थाई एयरवेज का विमान व म्यांमार से गया एयरपोर्ट के लिए म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के विमान आवाजाही कर रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही शुरू होने के बाद से बोधगया में बौद्ध श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो गया है व चहल-पहल बढ़ गयी है. महाबोधि मंदिर सहित अन्य बौद्ध मठों में रौनक लौट आयी है.

maahi Patel
error: Content is protected !!