Wednesday, December 25, 2024
Indian RailwaysPatna

“स्पेशल ट्रेन:रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

“स्पेशल ट्रेन:पटना.रेलवे की परीक्षा को लेकर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। 03219 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 24 और 27 नवंबर को पटना से दोपहर 3 बजे खुलकर उसी दिन रात 11:45 बजे रांची पहुंचेगी। 03220 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 25 और 29 नवंबर को रांची से रात 11 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7:45 बजे पटना पहुंचेगी।

03690 बरौनी-धनबाद परीक्षा स्पेशल 24 और 27 नवंबर को बरौनी से दोपहर 2 बजे खुलकर रात 10 बजे धनबाद पहुंचेगी। 03689 धनबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल 25 और 29 नवंबर को धनबाद से रात 9 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 5:30 बजे बरौनी पहुंचेगी।

03696 गढ़वा रोड-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल 24 और 27 नवंबर को गढ़वा रोड से सुबह 6 बजे खुलकर रात 11 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। 03695 बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल 25 और 29 नवंबर को बिलासपुर से रात 8 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 11:30 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!