Tuesday, March 4, 2025
Patna

कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर आये मेला यात्रियों से सोनपुर मंडल को हुई 20 लाख की आय

 

पटना.हाजीपुर-
सोनपुर मंडल द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर 14 एवं 15 नंवबर, 2024 को मेला में आये कुल 36,000 यात्रियों को (सोनपुर में 22,000 यात्री और हाजीपुर में 14,000 यात्री) जारी टिकट द्वारा 20 लाख कोचिंग आय की प्राप्त हुई है।

इस दौरान कोई असामान्य घटना नहीं हुई है, और आज सुबह से स्टेशनों पर कोई असामान्य भीड़ भी नहीं है।

इस वर्ष पहली बार सोनपुर मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा रेलग्राम सोनपुर की रेलवे परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण किया है और अब तक इससेे 2.80 करोड़ रुपये के आय अनुबंध को अंतिम रूप दिया गया है।

सोनपुर मंडल को इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेला अवधि के दौरान विभिन्न आय अनुबंधों से 75 लाख रुपये का आय प्राप्त होगा, जो पिछले वर्ष इसी मेला अवधि के दौरान प्राप्त आय से 316 प्रतिशत अधिक है।

maahi Patel
error: Content is protected !!