Tuesday, January 14, 2025
Patna

Sonepur Mela: 32 दिनों तक होगी सोनपुर मेले की धूम, हर दिन होंगे रंगारंग कार्यक्रम, यहाँ देखे पूरा डिटेल

Sonepur Mela: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2024 की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस साल सोनपुर मेला 13 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर को समाप्त होगा. 32 दिनों तक चलने वाले इस मेले में कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसके लिए पर्यटन विभाग ने अन्य विभागों के साथ मिलकर तिथियां तय कर दी हैं. इसके साथ ही मेले में लगने वाली सभी तरह की दुकानों और थियेटरों की दरें भी तय कर दी गई हैं.

32 दिनों तक होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस बार मेले में विभिन्न विभाग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. 32 दिवसीय इस मेले में पर्यटन विभाग 6 दिन, कला संस्कृति एवं युवा विभाग 12 दिन, जिला प्रशासन सारण 11 दिन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग दो दिन तथा अपराध अनुसंधान विभाग एक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा.

पर्यटन विभाग: 13, 16, 17, 24 नवंबर तथा 13 व 14 दिसंबर को पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी.
कला संस्कृति एवं युवा विभाग: 14, 22, 23, 27, 30 नवंबर, 1,4, 5,7,8,11 एवं 12 दिसंबर को कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग: 28 एवं 29 नवंबर को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.
अपराध अनुसंधान विभाग: 18 नवंबर को अपराध अनुसंधान विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी.
इसके अलावा बाकी दिनों में सारण जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अपने आप में खास है. इस बार मेले का हर दिन सांस्कृतिक गतिविधियों से सराबोर रहेगा. इस मेले में पुस्तक मेला और साहित्यकारों की संगोष्ठी आयोजित करने की भी तैयारी है. महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा का भी आयोजन किया जाएगा. गंगा आरती का भव्य आयोजन होगा, इसके लिए भी कार्रवाई की जा रही है. चित्रकला प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया जाएगा.

संस्कृति और मनोरंजन का होगा अनूठा संगम
सोनपुर मेले में इस बार देशभर के कलाकार शामिल होंगे. इससे मेला और भी भव्य हो जाएगा. यहां आने वाले पर्यटकों को कला, संस्कृति और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. हर दिन विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में नृत्य, संगीत, नाटक और लोक कलाकारों की प्रस्तुति होगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!