महाप्रबंधक ने सोनपुर मेला में ‘रेल ग्राम प्रदर्शनी’ का किया शुभारंभ
पटना. सोनपुर मेला।महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में ‘‘रेल ग्राम प्रदर्शनी‘‘ का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह भी उपस्थित थीं ।
महाप्रबंधक ने रेल ग्राम में आकर्षण का केंद्र बने यांत्रिक, सिग्नल, वाणिज्य, संरक्षा, सुरक्ष एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया । प्रदर्शनी में यात्री सेवा एवं रेल परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं एवं यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं सहित रेलवे से संबंधित जानकारियों को पोस्टर द्वारा दर्शाया गया है । रेलग्राम में लगाये गये ट्वाय ट्रेन बच्चों के मध्य विशेष आकर्षण का केंद्र है । रेल ग्राम परिसर में श्रद्धालू यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष टिकट काउंटर भी खोला गया है।
रेल ग्राम प्रदर्शनी को सम्मिलित रूप देते हुए जम्मू -कश्मीर के पीर पंजाल रेलवे सुरंग का रूप दिया गया है, जिसमें मेलार्थियों को रेल कोच का अनुभव प्राप्त होगा। साथ ही सभी कंपार्टमेंट में अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है। पीर पंजाल टनल में प्रवेश करते ही कवच सुरक्षा प्रणाली से आप अवगत होते हुए विभिन्न विभागों के प्रदर्शनियों से रूबरू होते है ।
यहां ‘‘रेल स्मृति केंद्र‘‘ भी खोला गया है जहां से रेलवे से संबंधित स्मृति खरीद सकते हैं। यहां बच्चों के मनोरंजन हेतु गेमिंग ज़ोन, सेल्फ़ी पॉइंट आदि लगाए गए हैं । सेल्फी के लिए हवा में लटकते इंजन वंदे भारत का मॉडल इत्यादि उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त जीविका दीदी द्वारा निर्मित सामानों के हैंडलूम स्टाल भी लगाए गए हैं । साथ ही रेल कोच रेस्टोरेंट एवं वन बाइट रेस्टोरेंट खोला गया है जहां किफायती दरों में पारंपरिक लिट्टी-चोखा एवं आधुनिक कुल्लर पिज्जा आदि उपलब्ध हैं ।