Wednesday, January 15, 2025
Patna

गंगा महाआरती से निखर रही है सिमरिया धाम की छटा,

 

बेगूसराय।बीहट |राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम का मुख्य आकर्षण कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती चहुओर लोगों को आकर्षित कर रहा है। हे भागीरथी हम दोष भरे हैं, भरोस यही की पड़ोस तिहारे के गान और देवी सुरेश्वरी भगवती गंगे..के मन्त्र गान से कल्पवासियों के मन का कोना- कोना रोमांचित हो उठा है।

वाराणसी काशी गंगोत्री सेवा समिति बड़ी शीतला मंदिर दशाश्वमेध घाट के सात विद्वान पंडित राम मणि शर्मा, पंडित उपेन्द्र त्रिपाठी, पंडित विनोद तिवारी, पंडित नरेंद्र पाठक, पंडित मयंक तिवारी, कपिल तिवारी, पंडित नागेंद्र उरमेलिया, कपिल शुक्ला के द्वारा गंगा महाआरती लगातार 18 अक्टुबर से जारी है। पंडित शिवम शर्मा के द्वारा गायन और सौरभ पंडित के तबला वादन से पूरा माहौल भक्तिमय हो चला है।

maahi Patel
error: Content is protected !!