Tuesday, January 14, 2025
Patna

“पटना से दूसरे जिलों की बसों में सीट उपलब्ध:1500 बसों से रोज 80 हजार लोग कर रहे सफर

 

पटना.छठ महापर्व काे लेकर ट्रेनाें में भारी भीड़ चल रही है। ऐसे में लोकल यात्रियाें के लिए बसाें का सहारा है। पटना से नवादा, पूर्णिया, नालंदा, कैमूर सहित राज्य के विभिन्न जिलों काे जानेवाली बसाें में सीटें उपलब्ध हैं। पटना-नालंदा रूट पर 200 बसें चलाई जा रही हैं। कुछ बसों के फेरे बढ़ाने के साथ-साथ अतिरिक्त बसें भी चलाई जा रही हैं। पटना से लगभग हर रूट के लिए बस है।

बैरिया बस टर्मिनल और बांकीपुर बस स्टैंड से हर दिन करीब 1500 बसाें का परिचालन हाे रहा है। जिनमें करीब 80 हजार यात्री सफर कर रहे हैं। भीड़ को लेकर दोनों स्टैंडों में जिला प्रशासन और परिवहन विभाग मॉनिटरिंग भी कर रहा है। सभी डीटीओ और एमवीआई को जांच का निर्देश दिया गया है। अधिक किराया वसूलने की शिकायत मिली तो जुर्माना किया जाएगा।

एडवांस बुकिंग शुरू

पटना से दूसरे शहरों के लिए बसों में एडवांस टिकट बुकिंग करा सकते हैं। यात्री 15 दिन पहले एडवांस बुकिंग करा सकते हैं। यात्री रेडबस डॉट कॉम पर जाकर सरकारी एवं प्राइवेट, दोनों बसों के लिए बुकिंग कर सकते हैं। काउंटर से भी एडवांस टिकट मिलेगा। यात्री ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।

पटना से कई शहरों के लिए आज से 8 नवंबर तक स्पेशल ट्रेनें

छठ पूजा काे लेकर पटना आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 10 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। देश के विभिन्न शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन 5 से 8 नवंबर तक चलेंगी। आसनसोल, अंबाला, नई दिल्ली, साबरमती बीजी, उज्जैन, विशाखापत्तनम और एसएमवीटी बेंगलुरू के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी गई है।

03550 पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल 5 नवंबर को पटना से रात 3:15 बजे खुलेगी।

04527 सहरसा-अंबाला अनारक्षित स्पेशल 6 नवंबर को सहरसा से शाम 7:15 बजे खुलेगी।

04229 हाजीपुर-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल 5 नवंबर को हाजीपुर से सुबह 8:45 बजे खुलेगी। पाटलिपुत्र, दानापुर हाेकर जाएगी।

06260 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू स्पेशल 8 नवंबर को दानापुर से रात 8:50 बजे खुलेगी।

09464 पटना-साबरमती बीजी पूजा स्पेशल 5 नवंबर को पटना से दोपहर 1 बजे खुलेगी।

09040 जयनगर-उज्जैन अनारक्षित पूजा स्पेशल 5 नवंबर को जयनगर से सुबह 5:30 बजे खुलकर हाजीपुर, दानापुर हाेकर जाएगी।

08519 दानापुर-विशाखापत्तनम पूजा स्पेशल दानापुर से 9 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे खुलेगी।

06260 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरू पूजा स्पेशल दानापुर से 8 नवंबर को रात 8:50 बजे खुलेगी।

पटना से विभिन्न रूटाें का किराया

रूट किराया बसें

नवादा 150-180 200

नालंदा 120-160 300

मुजफ्फरपुर 150-190 250

भागलपुर 350-450 25

गया 150-200 20

सासाराम 250-350 25

सहरसा 400-450 15

पूर्णिया 500-700 25

दरभंगा 250-300 60

मधुबनी 250-300 40

जयनगर 250-350 20

सीतामढ़ी 200-250 25

मोतिहारी 200-300 25

कैमूर 250-300 30

maahi Patel
error: Content is protected !!