Sunday, January 12, 2025
Patna

विद्यापति राजकीय महोत्सव में स्कूली बच्चों ने बिखेरे जलवे, खूब बटोरी तालियां

 

दलसिंहसराय :विद्यापतिनगर.महाकवि कोकिल विद्यापति जी की स्मृति में आयोजित बारहवें विद्यापति राजकीय महोत्सव के अंतिम दिन समापन समारोह स्कूली बच्चों के नाम रहा। यहां बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर व ज्ञान का डंका पीट अपनी प्रतिभा को जलवा बिखेर अपनी उम्दा और प्रभावपूर्ण प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का खूब तालियां बटोरी।

स्कूली बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर प्रतिभा को उजागर कर भविष्य के सपने से रू-ब-रू कराया। तत्पश्चात प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को एसडीओ प्रियंका कुमारी, बीडीओ महताब अंसारी, बीईओ डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने पारितोषिक वितरण कर उनका हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ प्रियंका कुमारी व संचालन शिक्षक इंतखाब आलम ने किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान भाषण प्रतियोगिता में सोनाक्षी भारद्वाज को प्रथम, नियति प्रभा को दूसरा और आरोही भारद्वाज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर छात्रा आस्था कुमारी, दूसरे स्थान छात्रा मीठी कुमारी, तीसरे स्थान पर छात्र अनिकेत राज ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में छात्रा आकांक्षा कुमारी को प्रथम, छात्र अवधेश कुमार को दूसरा और शिवांगी कुमारी को तीसरा स्थान हासिल हुआ।

maahi Patel
error: Content is protected !!