Thursday, January 23, 2025
Patna

पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर सारथी जागरूकता रथ को किया गया रवाना

 

पटना.सासाराम/ 12 नवंबर। जनसंख्या स्थितिकरण को लेकर मंगलवार को सासाराम सदर अस्पताल से सारथी जागरूकता रथ रवाना किया गया। सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने हरी झंडी दिखाकर सारथी रथ को रवाना किया। सिविल सर्जन ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर सरकार द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता है। इसी के तहत 11 नवंबर से परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है जिसमें “हम दो हमारे दो” के साथ दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इसी को लेकर आज सारथी रथ रवाना किया गया। जो ऑडियो के माध्यम से गांव एवं कस्बों में लोगों को जागरूक करेगा।

 

दंपति संपर्क पखवाड़ा के तहत लोगों को किया जा रहा है जागरूक
परिवार नियोजन के नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि मिशन परिवार विकास के तहत 11 नवंबर से दंपति संपर्क पखवाड़ा शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि दंपति संपर्क पखवाड़ा में आशा कर्मी के साथ आंगनबाड़ी सेविका अपने पोषण क्षेत्र के अंतर्गत दंपतियों को परिवार नियोजन के विभिन्न संसाधनों के बारे में जागरूक करते हुए महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी काफी सरल है इसलिए पुरुष नसबंदी पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले की अपेक्षा अब पुरुष नसबंदी का बेहतर परिणाम मिल रहा है लोग जागरूक हो रहे है।

 

स्थायी परिवार नियोजन का रखा गया है लक्ष्य
डीपीसी सह प्रभारी डीसीएम संजीव मधुकर ने बताया की 18 से 30 नवंबर तक मिशन विकास परिवार कार्यक्रम के तहत सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा जिसमें नसबंदी एवं बंध्याकरण किया जाएगा। इसके पूर्व मेला का आयोजन कर लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न संसाधनों की जानकारी और लाभ बताए जाएंगे| संजीव मधुकर ने बताया की अभियान के तहत जिले में कुल 2717 लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमे जिसमे 2480 महिला बंध्याकरण एवं 238 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर डीपीएम अजय कुमार, डीपीसी संजीव मधुकर, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अमित कुमार, बीएचएम प्रवीण कुमार, बीसीएम ममता कुमारी, पीएसआई इंडिया के शैलेश तिवारी, जिला शहरी स्वास्थ सलाहकार तारिक पिरामल स्वास्थ्य के हेमंत कुमार, अर्जुन गोस्वामी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

maahi Patel
error: Content is protected !!