Thursday, January 23, 2025
Samastipur

“पटना-पूर्णिया सिक्स लेन निर्माण से रोसड़ा के लोगों का सफर होगा आसान,282 किमी सिक्स लेन ग्रीन एक्सप्रेस-वे बन रहा

समस्तीपुर :रोसड़ा : पटना से पूर्णिया किशनगंज को जोड़ने वाली बिहार का पहला 282 किमी सिक्स लेन ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसके निर्माण हो जाने से पूर्णिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर, रोसड़ा, हाजीपुर एवं पटना के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इन जगहों का सफर काफी आसान हो जायेगा. रोसड़ा के लोगों को पटना जाने में बगैर जाम का सामना किए काफी कम समय में पहुंचने का अवसर मिलेगा. यह बातें निजी कार्यक्रम में रोसड़ा के ब्लॉक रोड स्थित डॉ एके सिंह के आवास पर पहुंचे मधेपुरा के सांसद दिनेशचंद्र यादव ने कही.

उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री ने पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछाया है. आगे भी कई सड़क का निर्माण बाकी है. इस ग्रीन एक्सप्रेस-वे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिघवारा से यह सड़क निर्माण कार्य शुरू होते हुए रोसड़ा के जहांगीरपुर के बीच से गुजरते हुए लगमा गांव के उत्तर से निकलेगी. कुशेश्वर स्थान होते हुए सहरसा जिले के सोनबरसा कचहरी से मधेपुरा जिले के बरहरा कोठी एवं तुमापुर हवाई अड्डा से बाएं पूर्णिया शहर से अलग किशनगंज एक्सप्रेस-वे पर यह कनेक्ट हो जायेगी. बताया कि पूर्व में यह 250 किलोमीटर ही था.

जिसे बाद में बढाते हुए 282 किलोमीटर तक ले जाया गया. इस अवसर पर डॉ एके सिंह ने सांसद का स्वागत पाग़, चादर एवं बुके प्रदान कर किया. मौके पर प्रो शिवशंकर प्रसाद सिंह, फुलेंद्र कुमार सिंह आंसू, सत्येंद्र कुमार नायक, कौशल किशोर सिंह, डॉ सतीश प्रसाद सिंह, महेश मालू, राकेश कुमार, डॉ सुनील कुमार सिंह, अमर भूषण प्रकाश, आलोक ललन भारती, अमरदीप कुमार, मनीष रजक, रणधीर कुमार, सुधांशु सुमन, राम प्रवेश महतो, अंशु कुमार, दिनेश कुमार, शौर्य चंदेल, रामाशंकर नायक, अशोक कुमार, बाबू साहब आदि उपस्थित थे.

रोसड़ा से सीधी रेल सेवा की मांग
रोसड़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 के पार्षद मनीष कुमार रजक ने रोसड़ा पहुंचे मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चंद्र यादव को मांगों से संबंधित पत्र सौंपा. जिसमें बखरी सलोना, हसनपुर एवं रोसड़ा को सीधे पटना रेल सेवा से जोड़ने का आग्रह किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!