Saturday, January 11, 2025
Patna

समस्तीपुर :शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में खुशबू कुमारी को मिला प्रथम स्थान

 

समस्तीपुर :सरायरंजन.प्रखंड के हरिपुर बरहेता निेवासी ग्रामीण चिकित्सक शिव शंकर शर्मा की ज्येष्ठ पुत्री खुशबू कुमारी ने इस वर्ष शिक्षक नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा आयोजित टीआरई 3 की परीक्षा में अति पिछड़ी जाति के महिला वर्ग में सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त कर सरायरंजन एवं समस्तीपुर का मान बढ़ाया है। उसका चयन मध्य विद्यालय की शिक्षिका पद पर हुआ है।

गणित विषय में प्रतिष्ठा एवं बीएड उत्तीर्ण खुशबू बचपन से ही मेधावी रही है। वहीं वह अपने भाई बहनों के अलावा ग्रामीण छात्राओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत रही है। ग्रामीण छात्र-छात्राओं को भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वह उत्प्रेरित करती रही है।

उसका लक्ष्य बीपीएससी द्वारा आयोजित अधिकारी संवर्ग की परीक्षा में सफल होकर प्रशासनिक सेवा में जाने का है। उसकी सफलता पर पिता शिव शंकर शर्मा, मां सरिता शर्मा, बहन प्रियंका, वंदना व भाई श्रवण कुमार ने बधाई दी है।

maahi Patel
error: Content is protected !!