Sunday, December 22, 2024
Patna

समस्तीपुर :जुआ खेलने के दौरान विवाद में गर्दन मरोड़ कर डीजे संचालक की हत्या, हंगामा

 

समस्तीपुर :वारिसनगर : दिवाली की रात दोस्त- दोस्त के बीच हार-जीत को लेकर विवाद हो गया. विवाद में दोस्त ने युवक की गर्दन मरोड़ दी. स्थिति बिगड़ने के बाद परिजन इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले गये. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना गुरुवार की रात रोहुआ पश्चिमी पंचायत के टोले खानपुर की है. मृतक की पहचान गांव के वार्ड 4 निवासी स्व. किशुनी पासवान के पुत्र मुरारी पासवान (22) के रूप में की गयी है. वह शादी- ब्याह में डीजे साउंड चलाकर जीवन-यापन करता था. स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में बताया कि गांव घर के कुछ लोग दिवाली की रात जुआ खेलने की आदत से मजबूर हैं. मुरारी अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था. इसी दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे हार-जीत को लेकर एक मित्र, जो कर्राटे में निपुण बताया जाता है, उससे विवाद हो गया.

गर्दन पर पंच लगते ही मुरारी बेहोश, पहुंचा पीएचसी
मित्र ने उसकी गर्दन पर सीधा पंच मार दिया. जिसके बाद वह बेसुध हो गया. परिजन उसे उठाकर स्थानीय पीएचसी ले गये. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की तहकीकात कर शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया. दोपहर एसडीपीओ 2 विजय कुमार महतो ने घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस पदाधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देश दिये.

अधिकारी बोले
खेल के दौरान रात्रि में हुए दोस्त के साथ विवाद में मारपीट की गई. जिस कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल, मृतक के परिजन की ओर से किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी जायेगी.
निरंजन कुमार, थानाध्यक्ष, वारिसनगर

maahi Patel
error: Content is protected !!