Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

समस्तीपुर सदर अस्पताल में सीटी स्कैन के बाद मरीजों को नहीं मिल रहा फिल्म प्लेट

समस्तीपुर : सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं लेती है. मरीजों को एक के बाद एक समस्या का सामाना करना पड़ रहा है. तकरीबन एक सप्ताह से सदर अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन सेन्टर से मरीजों को सीटी स्कैन फिल्म प्लेट नहीं मिल रहा है. विदित हो सदर अस्पताल का सीटी स्कैन सेंटर निजी संस्था के द्वारा संचालित है. यहां मरीजों की सुविधा के लिये यह व्यवस्था की गयी है. पिछले एक सप्ताह से मरीज यहां सीटी स्कैन करा तो रहे हैं, लेकिन उन्हें फिल्म प्लेट नहीं मिल रहा है. बताया जाता है कि मरीजों को यह कहकर सीटी स्कैन का फिल्म प्लेट नहीं दिया जाता है कि मशीन खराब है. मंगलवार को भी कई मरीज सीटी स्कैन कराने पहुंचे. उनका सीटी स्कैन हुआ लेकिन उन्हें फिल्म प्लेट नहीं मिला.

विभूतिपुर बनहैती के सुबोध पासवान का सीटी स्कैन हुआ, लेकिन उन्हें फिल्म प्लेट नहीं मिला. मरीज के भाई अवधेश पासवान ने बताया कि उन्हें फिल्म प्लेट के लिये एक छठ के बाद आने के लिये बोला गया है, कहा गया है कि मशीन खराब है. मशीन ठीक होने के बाद फिल्म प्लेट मिलेगा. इसी तरह वारिसनगर प्रखंड के सारी के अनिल कुमार अपने लड़के ऋतिक कुमार का सीटी स्कैन कराने सदर अस्पताल के सीटी स्कैन सेन्टर पर आये थे. उनका लड़का सीटी से गिर गया है. सीटी स्कैन के बाद उन्हें भी फिल्म प्लेट नहीं दिया गया. उन्हें भी मशीन के खराब होने की बात कह कर टाल दिया है. मशीन ठीक होने पर बाद में फिल्म प्लेट मिलने की जानकारी दी गयी.

 

सीटी स्कैन के कर्मी रणवीर कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि दीपावली के पहले से मशीन खराब है. मशीन ठीक करने के लिए रिपोर्ट दी गयी है. छठ के बाद इंजीनियर आयेंगे, तब मशीन ठीक होगी. उन्होंने बताया कि तत्काल मरीज को रिपोर्ट दे दी जाती है. उन्होंने बताया कि 15-20 मरीजों का फिल्म प्लेट नहीं बन सका है. सभी को मशीन ठीक होने के बाद फिल्म प्लेट मुहैया करा दिया जायेगा. इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नागमणि राज ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना नहीं मिली है. इस मसले को तुरंत दिखवाया जा रहा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!