Saturday, November 23, 2024
Patna

CM योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के खिलाफ RJD का जुड़े के बा, जीते के बा… दांव

 

Bihar Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा चुनाव के दौरान एक नारा दिया था कि  ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जिसका असर चुनाव में दिखा और बीजेपी तीसरी बार हरियाणा की सत्ता में आने में कामयाब रही. इस नारे की सफलता के बाद से ही बीजेपी के छोटे से लेकर बड़े सभी नेताओं ने इसका प्रचार करना शुरू कर दिया. सीएम योगी का यह बयान इतना फेमस हो चुका है कि इसका असर पड़ोसी राज्य बिहार में भी देखने के लिए मिल रहा है.

RJD का जुड़े के बा, जीते के बा… दांव

दरअसल, गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के पटना ऑफिस के बाहर एक पोस्टर लगा मिला, जिस पर लिखा था जुड़े के बा, जीते के बा… इसके साथ ही पोस्टर पर तेजस्वी यादव को बिहार का अगला सीएम बनाने की बात कही गई है. यह पोस्टर राजद दफ्तर के गेट नंबर 2 के पास लगा हुआ है. पोस्टर में लिखा गया है,  ‘2025 में नियुक्ति मैन तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनावे के बा.’ बताया जा रहा है कि यह पोस्टर युवा आरजेडी प्रदेश महासचिव ने लगवाया है. आरजेडी ऑफिस के बाहर इस पोस्टर के दिखने के बाद से ही जानकार मान रहे हैं कि आरजेडी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में पिछड़ी जातियों को अपने पक्ष में लामबंद करने की कोशिश में जुट गई है.

तेजस्वी को बीजेपी ने बताया था टोंटी चोर

बता दें कि इससे पहले हाल ही में बिहार में तेजस्वी यादव के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें टोंटी चोरी की बात कही गई थी. पटना की सड़कों पर कई सारे पोस्टर लगे हुए थे. पोस्टर में लिखा हुआ था, ‘तेजस्वी यादव टोंटी चोर हैं.’ इसके अलावा इस पोस्टर में तेजस्वी यादव के साथ-साथ लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा गया था. पोस्टर में लालू यादव को चारा चोर बताया गया था. हालांकि ये पोस्टर किसने लगवाए इसका पता नहीं चला था.

maahi Patel
error: Content is protected !!