Wednesday, January 22, 2025
Patna

ट्रेन के शौचालय में छुपा कर ला रहा था शराब, पुलिस को देखा तो भागा, दो तस्कर गिरफ्तार

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो शराब तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा है। इन तस्करों के पास से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। तस्करों की पहचान यूपी के देवरिया के विशाल यादव और गोलू यादव के रूप में हुई है। रेल पुलिस थाना के प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि छठ पर्व समाप्त होने के बाद यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेल पुलिस बल को तैनात किया गया है। गाड़ी संख्या 14006 मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुकी। पुलिस बल ने बोगी संख्या S4 में शौचालय के पास दो व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा। रेल पुलिस को देखकर वह तेजी से भागने लगा। इसके बाद रेल पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा। पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह भटनी से शराब लेकर आ रहा था। शराब से भरे बैग को ट्रेन के शौचालय में छुपा रखा है। इसके बाद पुलिस ने शौचालय से करीब 66.06 लीटर शराब जब्त किया।

तस्करों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
जब्त किए गए शराब की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है। इसके बाद रेल पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को GRP के हवाले कर दिया। जीआरपी पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

छठ पूजा के बाद यात्रियों की भारी भीड़
छठ पूजा के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बाहर जाने वालों की भीड़ बनी हुई है. सोमवार को भी ट्रेनों पर चढ़ने के लिये आपाधापी की स्थिति बनी रही. दोपहर के समय गाड़ी संख्या-13022 रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर प्लेस हुई. पहले से ट्रेन में चढ़ने के के लिये काफी संख्या में यात्री खड़े थे. ट्रेन के रुकते ही सीट को लेकर पहले चढ़ने की अफरातफरी में लोगों ने कई कोच के गेट को जाम कर दिया. ऐसे में उतरने वाले पैसेंजर को भी बाहर निकलना मुश्किल हो गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!