Saturday, January 11, 2025
Patna

सोनपुर मेला में रेल ग्राम परिसर पूरी तरह सज धज कर है तैयार,उपलब्ध होगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां

 

पटना.सोनपुर,: परंपरा, रेल विरासत एवं जिज्ञासो को संजोयें हुए हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का रेल ग्राम पूरी तरह से सज धज कर तैयार है। जिसका शुभारंभ कल यानी 20 नवंबर को संध्या 07 बजे महाप्रबंधक,पूर्व मध्य रेल,श्री छत्रसाल सिंह द्वारा किया जाएगा।

इस बार का रेल ग्राम बहुत ही हटके है।रेल प्रदर्शनी को सम्मिलित रूप देते हुए जम्मू -कश्मीर के पीर पंजाल रेलवे सुरंग का रूप दिया गया है। जिसमें मेलार्थियों को रेल कोच का अनुभव भी प्राप्त होगा‌। साथ ही सभी कंपार्टमेंट में अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है। पीर पंजाल टनल में प्रवेश करते ही कवच सुरक्षा प्रणाली से आप अवगत होते हुए विभिन्न विभागों के प्रदर्शनियों से रूबरू होते है । प्रदर्शनियों मे रेलवे से संबंधित जानकारियों को दर्शाया गया है ।रेलवे के कर्मचारी किस तरह काम करते हैं, इस बारे में लोगों को जिज्ञासाओं को शांत करने वाले ज्ञान तथा जानकारी से भरपूर प्रदर्शनी भी लगाई गई है । रेल स्मृति केंद्र भी खोला गया है जहां से रेलवे से संबंधित स्मृति खरीद सकते हैं।

 

इस मेला में बच्चों का भी ख़ास ख़याल रखा गया है उनके लिए गेमिंग ज़ोन, सेल्फ़ी पॉइंट आदि लगाए गए हैं ।
सेल्फी के लिए हवा में लटकते इंजन बंदे भारत का मॉडल इत्यादि उपलब्ध है।
जहां पर लोग रेलवे से जुड़ी यादों को संजोने के लिए सेल्फी ले सकते है।
इसके अलावे बहुउददेशीय काफ़ी संख्या में जीविका दीदी द्वारा निर्मित सामनों कि हैंडलूम स्टाल भी लगाए गए हैं ।

 

इसके अतिरिक्त रेलग्राम परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक टॉय ट्रेन का परिचालन होगा जिसमें लोग निर्धारित शुल्क देकर इसके राइड का आनंद ले सकते हैं।

और मेला घूमते घूमते आप अगर थक गए हैं तो रेलग्राम में खाने पीने के लिए भी रेल कोच रेस्टोरेंट एवं वन बाइट रेस्टोरेंट खोला गया है जहां पर किफायती दरों में पारंपरिक लिट्टी- चोखा एवं आधुनिक कुल्लर पिज़्ज़ा सहित लज्जित व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं।

 

कुल मिलाकर इस बार के रेलग्राम में सभी उम्र के लोगों के लिए खरीदारी, मनोरंजन एवं खाने पीने की पुख्ता इंतजाम किया गया है। इसलिए जब भी आप हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आए तो रेलग्राम ‌ में इन सभी चीजों का लुफ्त अवश्य उठाएं।

maahi Patel
error: Content is protected !!