Sunday, January 12, 2025
Patna

Pushpa 2 Trailer Launch: अल्लू अर्जुन के फैंस को संभालने में पुलिस के छूटे पसीने, टावर पर…

Pushpa 2 trailer launch: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा-2’ का ट्रेलर आज राजधानी पटना के गांधी मैदान में लॉन्च हुआ. ब्लॉकबस्टर रही ‘पुष्पा’ के दूसरे पार्ट को लेकर दर्शकों और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस का अलग ही उत्साह देखने को मिला. पटना के गांधी मैदान से कई वीडियोज सामने आए हैं, इसमें दर्शक टावर पर चढ़े नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पूरा मैदान भीड़ से पटा हुआ था. इस दौरान भीड़ को संभालने में बिहार पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करना पड़ा. एक वक्त ऐसा भी आया जब पुलिस और फैंस दोनों आमने सामने आ गए और पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

अल्लू अर्जुन ने पोस्ट के जरिए दी थी जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को जानकारी देते हुए सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और ‘श्रीवल्ली’ रश्मिका मंदाना ने पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को ट्रेलर लॉन्च की जानकारी दी और कहा कि अब पटना में मिलते हैं.

पोस्‍टर में दिखा अल्लू अर्जुन का नया लुक
‘पुष्पा 2: द रूल’ के नए पोस्‍टर में अभिनेता अल्लू अर्जुन का जबरदस्त अंदाज सामने आया. इसके बाद से प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है. अल्लू जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं. यह पोस्‍टर दिखाता है कि पुष्पा और भंवर सिंह के बीच की दुश्मनी का अंत बहुत रोमांचक होने वाला है. माइथ्री मूवी मेकर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किए गए पोस्टर पर कैप्शन दिया गया है, ‘‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 18 दिन शेष हैं. 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में एक शानदार बॉक्स ऑफिस अनुभव के लिए तैयार हो जाइ.”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!