“पूर्णिया तनिष्क शोरूम डायमंड लूट मामले में 3 अपराधी समस्तीपुर से पकड़ा, 3.70 करोड़ की हुई थी लूट
पूर्णिया’बीते 26 जुलाई को पूर्णिया के चर्चित तनिष्क शोरूम में हुई 3 करोड़ 70 लाख की लूटकांड मामले में तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डायमंड लूटकांड से जुड़े मामले में अब तक पुलिस ने 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 5 लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश जबकि बाकी लाइनर हैं। हालांकि 3.70 करोड़ की डायमंड लूट में पुलिस अब तक महज एक हीरे की अगूंठी ही बरामद कर सकी है।
पुलिस के हत्थे चढ़े डायमंड लूटकांड में शामिल आरोपी की पहचान समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर निवासी प्रभाकर कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह और अभिषेक सिंह उर्फ करिया सिंह के रूप में की गई है। तीनों को समस्तीपुर के तीन विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है पकड़े गए तीनों आरोपियों ने तनिष्क शोरूम में 3.70 करोड़ लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
पिस्टल के नोक पर 3.70 करोड़ की हुई थी लूट
इस मामले में पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बीते 26 जुलाई को डाकबंगला चौक के तनिष्क शोरूम में 7 बदमाशों ने पिस्टल के नोक पर 3.70 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ रेड करते हुए 13 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल दिया है। इसमें 5 बदमाश डायमंड लूट की वारदात में शामिल थे। जबकि अन्य लाइनर और कई दूसरी भूमिका में थे।
पुल्लू सिंह के गिरोह का नाम सामने
इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाशों से जुड़े इनपुट जुटाए और एक विशेष टीम का गठन किया। सुरागों के आधार पर समस्तीपुर जिला बल, विशेष कार्य बल और पूर्णिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लूटकांड से जुड़े 3 लाइनर को गिरफ्तार किया। फिलहाल तीनों को गिरफ़्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, बताया गया है कि इस सोना लूट कांड को जेल में बंद पुल्लू सिंह के गिरोह के सदस्यों का नाम आ रहा है। जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वह पुल्लू सिंह गिरोह के सदस्य हैं। पल्लू सिंह का नाम इससे पूर्व कई सोना लूट कांडों में आ चुका है।