Thursday, December 26, 2024
Dalsinghsarai

कर्पूरी सभागार में होने वाली बैठक की तैयारी को लेकर बैठक

दलसिंहसराय,आगामी 1 दिसम्बर को समस्तीपुर के कर्पूरी सभागार में होने वाली बैठक की तैयारी को लेकर जनता दल यूनाइटेड नगर परिषद की बैठक जदयू नगर अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम की अध्यक्षता में हुई.संचालन डा. अरविन्द कुमार ज्योति ने किया.

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में जनता के हीत में किये जा रहें विकाश योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए 1 दिसम्बर को कर्पूरी सभागार में हजारों की संख्या में चलने का निर्णय लिया गया.बैठक में जिलाध्यक्ष डा. दुर्गेश राय,

बिधानसभा प्रभारी रोहित कुमार, नगर प्रभारी दिनेश कुमार राय
प्रमोद मिलिंद, हरिश्चंद्र पोद्दार,कृष्ण देव पासवान,धर्मदेव सिंह, विजय शंकर पोद्दार,सज्जन राय,संजीव कुमार लाल अनिल सोनी,विनय झा,गोपाल ठाकुर,प्रमोद कुमार चौधरी, मिंटू पासवान,विमला देवी पंकज कुमार दिवाकर नरेश ठाकुर,पवन कुमार,विजेंद्र राउत राजकुमार पासवान, शहीद हुसैन,रामचंद्र पोद्दार अमरनाथ दास राम पुकार प्रसाद,रामध्यान राय,राम प्रवेश राय,परमानंद प्रकाश,संजू नायक सहित सैकड़ो जदयू कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

maahi Patel
error: Content is protected !!