Saturday, January 11, 2025
Patna

PM Modi को मिला नाइजीरिया का सर्वोच्च पुरस्कार, 55 साल पहले महारानी हुई थीं सम्मानित

PM Modi: नाइजीरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किया. मोदी ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मुझे बहुत गर्व है. मैं इसे बहुत विनम्रता से स्वीकार करता हूं और भारत के लोगों को समर्पित करता हूं. यह किसी देश द्वारा मोदी को दिया गया 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.

महारानी एलिजाबेथ को इससे पहले किया गया था सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ पुरस्कार पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य व्यक्ति बन गए हैं. 55 साल पहले महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी गणमान्य व्यक्ति थीं, जिन्हें 1969 में ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किया गया था.

 

नाइजीरिया पहुंचने पर पीएम मोदी को अबुजा शहर की चाबी भेंट की गई
पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टिनुबू के निमंत्रण पर नाइजीरिया में हैं. यह यात्रा 17 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री के रविवार को नाइजीरिया पहुंचने पर मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को अबुजा शहर की ‘चाबी’ भेंट की. विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यह चाबी प्रधानमंत्री पर नाइजीरिया के लोगों के विश्वास और उनके प्रति सम्मान को प्रदर्शित करती है. अबुजा से मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील जाएंगे. इसके बाद वह गुयाना की यात्रा करेंगे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!