Saturday, January 11, 2025
Patna

ट्रेनों में बोरे की तरह ठूंस-ठूंसकर परदेस जा रहे लोग.. रोजी -रोटी के लिए जोखिम में जान

 

समस्तीपुर.त्योहारी सीजन के बाद परदेस जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों में दिसंबर तक कंफर्म टिकट नहीं है। परिणामस्वरूप यात्री जैसे-तैसे ट्रेनों में घुसकर जाने को आमदा हैं। रोजी रोटी की चिंता में बोरे की तरह ठूंस-ठूंसकर यात्री परदेस जा रहे हैं। जान की परवाह किए बिना गेट पर लटककर लोग सफर कर रहे हैं। रविवार को समस्तीपुर जंक्शन पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां दिन 11.10 बजे पूर्वाह्न में प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई 15910 अवध असम एक्सप्रेस में आसाम जाने के लिए इतनी भीड़ थी कि यात्री बिना सीट के भी ठूंसकर जा गए।

गाड़ी के अंदर प्रवेश करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। महिलाओं व बच्चों को इमरजेंसी खिड़की से ठूंसकर अंदर चढ़ा रहे थे। सबसे खराब ​िस्थति जनरल कोच में थी। यह ​िस्थति अधिकतर लंबी दूरी की ट्रेनों में है। समस्तीपुर स्टेशन से होकर 8 और मंडल में 75 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलने के बावजूद नियमित ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है। नियमित ट्रेनों में भीड़ इतनी अधिक है कि लोग गेट के अलावे खिड़कियों से भी घुसकर प्रवेश करते हैं। वहीं डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल में सभी नियमित ट्रेनों के साथ ही क‌ई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है जिसमें बर्थ भी उपलब्ध है। यात्री स्पेशल ट्रेनों की बजाय नियमित ट्रेनों से ही जाना प्रेफर करते हैं, इसी वजह से भीड़ होती है।

स्पेशल से यात्रा करें तो कोई परेशानी नहीं होगी। समस्तीपुर जंक्शन होकर प्रतिदिन 36 जोड़ी एक्सप्रेस,8 जोड़ी स्पेशल और 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलती है। इससे प्रतिदिन 14 हजार यात्री यात्रा करते हैं और रेलवे को इससे 22 लाख रुपए की प्रतिदिन आय प्राप्त होती है। त्यौहारी भीड़ को देखते हुए 15 नवंबर तक यात्रियों की सुविधा के लिए आरपीएफ, जीआरपी की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही होल्डिंग एरिया,एटीवीएम, अतिरिक्त टिकट काउंटर की भी व्यवस्था रेलवे की ओर से की गई थी। भीड़ प्रबंधन की उम्दा इंतजाम के साथ ही सहरसा स्टेशन पर 18 नवंबर तक यह व्यवस्था लागू है। बावजूद इसके समस्या है तो सिर्फ स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने की अनिच्छा के कारण है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के लिए 12561 स्वतंत्रता सेनानी में 21 दिसंबर तक 25 वेटिंग,12565 बिहार संपर्क क्रांति में 22 दिसंबर तक 18 वेटिंग, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12553 में 22 दिसंबर तक 16 वेटिंग है। उसके बाद आर‌एसी मिल रहा है। वहीं आसाम जाने के लिए 15909 /15910 में 22 दिसंबर तक 11 वेटिंग है।जबकि मुंबई के लिए 11062 जयनगर लोकमान्य तिलक में 25 दिसंबर तक 49 वेटिंग तथा अवध एक्सप्रेस 19038 में 25 दिसंबर तक 28 वेटिंग लिस्ट दिख रहा है।अधिकतर यात्री रोजगार के लिए इन्हीं जगहों पर जाते हैं, जहां अभी लंबी प्रतीक्षा सूची है। हालांकि स्पेशल ट्रेनों में जगह मिल रही है।

maahi Patel
error: Content is protected !!