Saturday, January 11, 2025
Patna

सोनपुर मेले में लगे स्टॉल पर लोग खरीद रहे अपनी जमीन का नक्शा, जानिए कितना है दाम

पटना।​सोनपुर मेले में सहकारिता विभाग के स्टॉल पर सहकारी समितियों द्वारा निर्मित कई प्रकार के वस्त्र यथा- गमछा, लुंगी, चादर, कुर्ता, बेडशीट, ऊनी वस्त्र यथा- शॉल, स्वेटर, मफलर मिल रहे हैं। कई सहकारी समितियों द्वारा विशिष्ट प्रकार के भोज्य पदार्थों यथा- बिना दूध की खीर बनाने तथा बिना दही के कढ़ी बनाने की सामग्री, मखाना तथा मखाना का खीर, शिशु आहार, मखाना-वीटा, विभिन्न प्रकार के आटा, आदि की बिक्री की जा रही है। मिर्जा नगर ग्रामोदय सहयोग समिति लि., वैशाली द्वारा विभिन्न फूलों का शहद विक्रय किया जा रहा है।

सोनपुर मेले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग स्टॉल लगा कर डिजिटाइज्ड नक्शों की बिक्री कर रहा है। वहां कैडस्ट्रल एवं रिवीजनल सर्वे, चकबंदी एवं म्युनिसिपल सर्वे नक्शा उपलब्ध है। दो दिनों में लोगों ने वहां से करीब एक लाख रुपए खर्च कर अपने जमीन के नक्शे खरीदे हैं। इन नक्शों को 150 रुपए प्रति शीट खर्च कर लोग खरीद रहे हैं। छोटे गांव का नक्शा एक शीट में जबकि बड़े गांव का नक्शा एक से अधिक शीट में समा पाता है।

मेले में 19 नवंबर को मंडप के उद्घाटन के साथ ही पहले ही दिन दोनों काउंटर पर 270 शीट नक्शों की खरीद की गई और 40500 रुपए का भुगतान किया गया। 20 नंवबर को 374 शीट नक्शों की खरीद की गई जिससे विभाग को 56100 रुपए की आमदनी हुई।

maahi Patel
error: Content is protected !!