Sunday, April 20, 2025
Patna

“1 दिसंबर को पटना मैराथन होगा, 50 लाख रुपए तक इनाम मिलेगा, देखे डिटेल

पटना..1 दिसंबर को पटना मैराथन का आयोजन होगा। इसकी तैयारी चल रही है। रविवार को गांधी मैदान में 5 किमी दौड़ का प्रैक्टिस सेशन रखा गया था। इसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इतनी अधिक भागीदारी यह दर्शाती है कि लोग नशामुक्ति अभियान के प्रति जागरूक और उत्साहित हैं।

प्रैक्टिस दौड़ के दौरान भाग लेने वाले प्रतिभागियों के बीच टी-शर्ट बांटी गई। उन्होंने कहा कि पटना मैराथन सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि खेल, मनोरंजन और सामाजिक संदेशों के समागम का प्रतीक बनेगा। इससे नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए जनसामान्य को प्रेरणा मिलेगी। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग और एसबीआई द्वारा आयोजन किया जा रहा है।

5 किमी, 10 किमी, 21 किमी (हाफ मैराथन) और 42 किमी (फुल मैराथन) की अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। आयोजन समिति ने 50 लाख तक के कैश इनाम की घोषणा की है। मैराथन में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी हिस्सा लेंगी। वहीं, दौड़ के लिए कई अंतरराष्ट्रीय धावकों ने भी निबंधन कराया है।

maahi Patel
error: Content is protected !!