Thursday, January 9, 2025
PatnaSamastipur

“एक अप्रैल से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के 55 लाख उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली, देखे कितना सस्ता होगा..

पटना.1 अप्रैल 2025 से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के 55 लाख उपभोक्ताओं को 25 पैसा प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। इन उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। इनके द्वारा स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत करने पर जुर्माना नहीं देना होगा। इसी तरह कृषि और व्यवसायिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को फैक्टर सरचार्ज से निजात मिलेगी।

इन दोनों छूट का लाभ इलेक्ट्रॉनिक मीटर (सामान्य मीटर) वाले उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा। सामान्य मीटर वाले उपभोक्ताओं को स्वीकृत भार से अधिक खपत करने पर बढ़े भार का दोगुना फिक्स चार्ज देना पड़ता है। यह प्रस्ताव साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को दिया है। -शेष पेज-15

10 किलोवाट से अधिक लोड पर टीओडी का लाभ

10 किलोवाट से उपर के स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को टाइम ऑफ डे ट्रैरिफ (टीओडी) का लाभ दिया जाएगा। दिन और रात में सस्ती बिजली मिलेगी। पीक आवर के दौरान बिजली महंगी हो जाएगी।

प्रस्ताव, 25 पैसे/यूनिट सस्ती होगी बिजली

स्मार्ट प्रीपेड के उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट बिजली दर में कमी करने का प्रस्ताव दिया गया है। इसका लाभ पटना के 6.25 लाख के साथ बिहार के 55 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा। प्रति यूनिट बिजली दर में 25 पैसे की कमी करने का निर्णय लिया है। आयोग से मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। – महेंद्र कुमार, एमडी, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी

ग्रामीण उपभोक्ताओं को स्लैब से निजात| ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को स्लैब से निजात मिल जाएगी। इनका बिजली दर 7.42 रुपए प्रतियूनिट होगा। अभी 50 यूनिट तक की खपत पर प्रतियूनिट 7.42 रुपए और 50 यूनिट से अधिक खपत पर प्रति यूनिट 7.96 रुपए बिजली दर से शुल्क लिया जाता था। इसमें राज्य सरकार अनुदान देती थी।

एचटीएसएस श्रेणी में वृद्धि का प्रस्ताव| बिजली कंपनी ने एचटीएसएस (औद्योगिक) श्रेणी को छोड़कर किसी में दर बढ़ोतरी का प्रस्ताव नहीं दिया है। नवीकरणीय उर्जा की खरीद पर ग्रीन ट्रैरिफ का प्रस्ताव दिया गया है। इसमें प्रतियूनिट दर 1.17 अतिरिक्त देय होगा। राज्य में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 2.7 करोड़ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!