Tuesday, December 3, 2024
Patna

“यात्री परेशान :दिल्ली से आने वाली ट्रेनों की बिगड़ी चाल, घंटे लेट पहुंच रहे गंतव्य तक

समस्तीपु : छठ पर्व यात्रियों की भीड़ ट्ट्रेन में हो रही है. ट्रेन पैक होकर चल रही है. ऐसे में दिल्ली से आने वाली ट्रेन की चाल फिर से गड़बड़ा गई है. ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है. खास कर स्पेशल ट्रेन में अधिक किराया के बाद भी इनका ससमय परिचालन नहीं हो पा रहा है. इसमें 09001 जयनगर पूजा स्पेशल ट्रेन करीब 5 घंटे विलंब से समस्तीपुर जंक्शन आई. इसी तरह 02570 दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस भी पांच घंटा विलंब से समस्तीपुर पहुंची. 04436 दरभंगा वन वे स्पेशल ट्रेन 9.23 सुबह की जगह 8:15 शाम में आ रही है.

जबकि 04534 सरहिंद सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस 11:40 दोपहर की जगह 7.22 के आसपास समस्तीपुर जंक्शन आयेगी. इसी तरह 04652 जयनगर क्लोन एक्सप्रेस भी करीब 10 घंटे से ऊपर देरी से चल रही है. 09039 जयनगर फेस्टिवल एक्सप्रेस 2 घंटा देरी से समस्तीपुर जंक्शन आने वाली है. वहीं 04662 सहरसा फेस्टिवल एक्सप्रेस भी करीब 3 घंटे देरी से समस्तीपुर जंक्शन आयेगी. इसके अलावा नियमित ट्रेनों के परिचालन की चाल भी बिगड़ी है.

हालांकि एक से डेढ़ घंटे के बीच ट्रेनों की लेट लतीफ चल रही है. ऐसे में समस्याएं झेलकर ट्रेन का सफर कर रहे यात्री छठ मनाने को लेकर अपने जिले में आ रहे हैं. दिल्ली से आने वाली ट्रेनों पर काफी लोड है. तत्काल में भी वेटिंग चल रहा है. इसके अलावा वैशाली एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस भी करीब 2 से 3 घंटे देरी से समस्तीपुर जंक्शन आ रही है.

maahi Patel
error: Content is protected !!