Monday, January 6, 2025
Samastipur

समस्तीपुर के 6 लाख 27 हजार 341 छात्रों में से मात्र 24 हजार 430 छात्रों का ही अपार आईडी बना, उपलब्धि 4.13..

समस्तीपुर के 627341 छात्रों में से मात्र 24430 छात्रों की ही अपार आईडी बनी है जो मात्र उपलब्धि के रूप में 4.13 प्रतिशत है। कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चों को 12 अंको की अपार आईडी बनाना अनिवार्य है। भविष्य में छात्रों की पहचान इसी आईडी से होगी और सरकारी योजनाओं का लाभ भी इसी आधार पर दिया जाएगा। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय न 12 अंको की इस यूनिक आईडी अपार आईडी सभी छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य कर दिया है।

परंतु इसे बनाने की गति काफी धीमी है।यह इसी से पता चलता है कि शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए 21 नवंबर से 30 नवंबर तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें बिना आधार के नामांकित छात्रों का रिकॉर्ड नहीं लिया गया है।इस यूनिक अपार आईडी के लिए शिक्षक -अभिभावक संगोष्ठी करते हुए अभिभावकों से सहमति पत्र लेने के साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, कर्मी, प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक से भी आवश्यक सहयोग लिया जाएगा। इसकी धीमी प्रगति पर 9 बीइओ, प्रखंड परियोजना प्रबंधक , लेखा सहायक व डाटा इंट्री आपरेटर से स्पष्टीकरण किया गया है।

विभागीय निर्देशानुसार सभी बीईओ को अपार आईडी जेनरेट कर तय समय में लक्ष्य पूरा करने को कहा गया है।इसकी धीमी प्रगति पर 9 बीइओ, प्रखंड परियोजना प्रबंधक ,लेखा सहायक व डाटा इंट्री आपरेटर से स्पष्टीकरण किया गया है। लक्ष्य हर हाल में हासिल किया जाएगा। – मानवेन्द्र कुमार राय, डीपीओ एस‌एस‌ए, समस्तीपुर

maahi Patel
error: Content is protected !!